ETV Bharat / state

रिश्तों का कत्ल: छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट - मिर्जापुर पुलिस

मिर्जापुर जिले में पैसे के लेनदेन को लेकर छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

छोटे भाई ने बड़े भाई का किया कत्ल
छोटे भाई ने बड़े भाई का किया कत्ल
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 2:24 PM IST

मिर्जापुर : जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. पैसे के लेनदेन को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

छोटे भाई ने बड़े भाई का किया कत्ल

दरअसल, ये मामला कछवां थाना क्षेत्र के दियांव गांव की है. यहां ईट-भट्ठे पर काम करने वाराणसी से आये दो सगे भाई नशे की हालत में पैसे की लेनदेन को लेकर आपस में लड़ने लगे. इसी दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे बड़ा भाई बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही शख्स की मौत हो गई. दूसरी तरफ हत्या के बाद आरोपी भाई फरार हो गया.

शराब के नशे में खूनी वारदात

मृतक की पत्नी नगीना ने बताया कि वो पति भाईलाल, सास-ससुर, और देवर एक साथ दियांव गांव में लाखन सिंह ईट भट्ठा पर रहकर ईंट बनाने का काम करती है. शुक्रवार की रात झोपड़ी पर पति व देवर शराब पीकर आए और साथ खाना खाने के बाद पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों आपस में लड़ाई झगड़ा और फिर मारपीट करने लगे. उसका कहना था कि वो और सास दोनों को मारपीट में बचाने गईं तो उन लोगों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया. तभी देवर बबलू ने उसके पति भाईलाल के सीने और जांघ में चाकू मार दिया. चाकू लगने से वह घायल होकर नीचे गिर गये. चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग भी आ गए. आनन-फानन में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही पति की मौत हो गयी.

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मृतक की पत्नी के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारे भाई की तलाश में जुट गयी है.

मिर्जापुर : जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. पैसे के लेनदेन को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

छोटे भाई ने बड़े भाई का किया कत्ल

दरअसल, ये मामला कछवां थाना क्षेत्र के दियांव गांव की है. यहां ईट-भट्ठे पर काम करने वाराणसी से आये दो सगे भाई नशे की हालत में पैसे की लेनदेन को लेकर आपस में लड़ने लगे. इसी दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे बड़ा भाई बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही शख्स की मौत हो गई. दूसरी तरफ हत्या के बाद आरोपी भाई फरार हो गया.

शराब के नशे में खूनी वारदात

मृतक की पत्नी नगीना ने बताया कि वो पति भाईलाल, सास-ससुर, और देवर एक साथ दियांव गांव में लाखन सिंह ईट भट्ठा पर रहकर ईंट बनाने का काम करती है. शुक्रवार की रात झोपड़ी पर पति व देवर शराब पीकर आए और साथ खाना खाने के बाद पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों आपस में लड़ाई झगड़ा और फिर मारपीट करने लगे. उसका कहना था कि वो और सास दोनों को मारपीट में बचाने गईं तो उन लोगों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया. तभी देवर बबलू ने उसके पति भाईलाल के सीने और जांघ में चाकू मार दिया. चाकू लगने से वह घायल होकर नीचे गिर गये. चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग भी आ गए. आनन-फानन में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही पति की मौत हो गयी.

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मृतक की पत्नी के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारे भाई की तलाश में जुट गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.