मिर्जापुर: लोकसभा के अंतिम चरण के चुनाव में युवा भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. जिले में पहली बार वोट दे रहे मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. युवाओं ने कहा कि वह विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं.
मतदान को लेकर क्या है युवाओं की राय...
- जिले में पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई पड़ रहा है.
- युवाओं का कहना है कि हम पहली बार वोट देकर बहुत खुश हैं.
- युवाओं ने बताया कि वे अपने हॉस्टल से सब काम छोड़कर मतदान कर रहे हैं. हम लोग विकास और शिक्षा पर वोट कर रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि वह ऐसे प्रधानमंत्री को चुनना चाहते हैं, जो देश का विकास कर सके.
जिले में 18 लाख 42 हजार 402 मतदाताओं में 18 हजार 265 मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं. वोट देने आए सभी युवा मतदाता पहली बार वोट दे रहे हैं. सब विकास के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वे अपने घरों से निकलकर मतदान करें, जिससे हम एक अच्छा प्रधानमंत्री देश को दे सकें.