मिर्जापुर: जनपद के विंध्याचल में मां विंध्यवासनी के दर्शन पूजन के लिए अम्बेडकर नगर से आये 25 दर्शनार्थियों के दल के साथ बड़ा हादसा हो गया. देवी के दर्शन के लिए आई एक महिला की सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका ईलाज वाराणसी में चल रहा है.
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, एक घायल
दरअसल, रविवार की देर रात रेहड़ा चुंगी के पास स्थित रेलवे अंडर ब्रिज में बरसात का पानी भरा हुआ था, जिससे रास्ता बाधित होने पर उसे पार करने के लिए दर्शनार्थी रेलवे ट्रैक से जा रहे रहे थे.
उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने बच्चें को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर: राज्यमंत्री रमाशंकर ने फसलों को हुए नुकसान का लिया जायजा, मुआवजे का दिया आश्वासन