मिर्जापुर: भाजपा जिला कार्यालय में ग्राम स्वराज अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने हैदराबाद-उन्नाव कांड मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दीं. उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. कानून सख्त बनाने, सामाजिक स्तर पर लोगों को जागरूक करने और समाज की सोच बदलने की आवश्यकता है.
साथ ही, उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं, जो हमारे समाज में हो रही हैं, वह बेहद शर्मनाक हैं. उन्नाव के मामले पर भी दर्शना ने कहा कि सरकार उचित कदम उठा रही है. महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं. सरकार कड़े से कड़े कदम उठा रही है.
पढ़ें: दिल्ली गैंगरेप केस : आरोपियों की दया याचिका खारिज कराने राष्ट्रपति के समक्ष पहुंचे निर्भया के परिजन
वहीं, हैदराबाद कांड के आरोपियों के एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं कहना चाहती है. सीधे तौर पर वह कोई भी बयान देने से बचती नजर आईं.