मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को मिर्जापुर पहुंची हैं. दौरे के दूसरे दिन विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा पहुंचकर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. साथ ही रामपुर गंगा घाट पर बनने वाले प्रस्तावित पुल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.
वहीं, ग्रामीणों ने मंत्री से रास्ते को लेकर शिकायत करते हुए कहा, निर्माणाधीन फ्लाईओवर को लेकर आने जाने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. इसको लेकर मंत्री ने अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.
इसे भी पढ़े-यूपी PCS-2023 की मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित, जानिए पूरी डिटेल
निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि रेलवे फ्लाईओवर का काम धीमी गति से किया जा रहा था. जिसको लेकर आज निरीक्षण किया गया है. अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. मिर्जापुर में औसत से कम बारिश होने के कारण कई इलाकों में धान की रोपाई तक नहीं हो पाई है. किसान कई दिनों से सूखाग्रस्त जनपद घोषित कराने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात हुई है. उन्हें बताया गया है कि बारिश बहुत कम हुई है. कई जगह पर रोपाई नहीं हो पाई है. सूखाग्रस्त को लेकर जनपद में सर्वेक्षण कराया जा रहा है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद शासन को भेजा जाएगा. हमारी कोशिश होगी कि जनपद सूखाग्रस्त घोषित किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा हमारे क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल सके.
यह भी पढ़े-सपा नेता रामगोपाल यादव का दावा, 2024 में केंद्र में बनेगी गठबंधन की सरकार