ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में दो मोबाइल मेडिकल वैन को दिखाई हरी झंडी, लोगों को मिलेगी मदद - मिर्जापुर स्वास्थ्य सेवाएं

मिर्जापुर में रविवार दो मेडिकल वैन (Mirzapur Mobile Medical Van) की शुरुआत की गई. ये वैन ग्रामीण इलाकों में जाएंगी. इनमें चिकित्सक और फार्मासिस्ट आदि मौजूद रहेंगे. वे लोगों का इलाज करेंगे.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने वैन को दिखाई हरी झंडी.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने वैन को दिखाई हरी झंडी.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 9:22 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने वैन को दिखाई हरी झंडी.

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने रविवार को जनपदवासियों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने दो मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वैन जिले के सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचेंगी. वैन में एमबीबीएस डॉक्टर, नर्स मौजूद रहेंगे. वे लोगों की जांच कर उनका इलाज करेंगे. गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया जाएगा. सप्ताह में 5 दिन मोबाइल वैन का संचालन होगा.

वैन में चिकित्सक भी रहेंगे तैनात : केंद्रीय मंत्री और जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने रविवार को स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनपद को एक और नई सौगात दी. भारत सरकार के पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के पीएसयू गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीएसआर फंड से मिले दो मोबाइल मेडिकल वैन जनता को समर्पित किया. सांसद ने पटेल चौक कार्यालय से दोनों मोबाइल वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले में सुदूर क्षेत्रों तक वैन पहुंचकर त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगी. मोबाइल मेडिकल वैन में एमबीबीएस चिकित्सक, नर्स और जांच की सुविधा मौजूद है. जांच के बाद गंभीर रोगियों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया जाएगा.

सप्ताह में पांच दिन होगा संचालन : मिर्जापुर जनपद उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से काफी पिछड़ा जिला माना जाता है. आदिवासी इलाके में आज भी स्वास्थ्य सुविधाएं न के बराबर हैं. बीमार हर मरीज जिला अस्पताल नहीं पहुंच पाता है. उनके स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने दो मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वैन इलाके में जाकर जांच करेंगी. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि दोनों वैन को जनता को समर्पित किया गया है. भ्रमण रूट चार्ट के हिसाब से मोबाइल मेडिकल वैन का संचालन किया जाएगा .सप्ताह में 5 दिन ग्रामीण इलाकों में लोगों का इलाज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं- अपना दल हमेशा ही जातीय जनगणना के पक्ष में रहा है

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने वैन को दिखाई हरी झंडी.

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने रविवार को जनपदवासियों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने दो मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वैन जिले के सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचेंगी. वैन में एमबीबीएस डॉक्टर, नर्स मौजूद रहेंगे. वे लोगों की जांच कर उनका इलाज करेंगे. गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया जाएगा. सप्ताह में 5 दिन मोबाइल वैन का संचालन होगा.

वैन में चिकित्सक भी रहेंगे तैनात : केंद्रीय मंत्री और जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने रविवार को स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनपद को एक और नई सौगात दी. भारत सरकार के पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के पीएसयू गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीएसआर फंड से मिले दो मोबाइल मेडिकल वैन जनता को समर्पित किया. सांसद ने पटेल चौक कार्यालय से दोनों मोबाइल वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले में सुदूर क्षेत्रों तक वैन पहुंचकर त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगी. मोबाइल मेडिकल वैन में एमबीबीएस चिकित्सक, नर्स और जांच की सुविधा मौजूद है. जांच के बाद गंभीर रोगियों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया जाएगा.

सप्ताह में पांच दिन होगा संचालन : मिर्जापुर जनपद उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से काफी पिछड़ा जिला माना जाता है. आदिवासी इलाके में आज भी स्वास्थ्य सुविधाएं न के बराबर हैं. बीमार हर मरीज जिला अस्पताल नहीं पहुंच पाता है. उनके स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने दो मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वैन इलाके में जाकर जांच करेंगी. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि दोनों वैन को जनता को समर्पित किया गया है. भ्रमण रूट चार्ट के हिसाब से मोबाइल मेडिकल वैन का संचालन किया जाएगा .सप्ताह में 5 दिन ग्रामीण इलाकों में लोगों का इलाज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं- अपना दल हमेशा ही जातीय जनगणना के पक्ष में रहा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.