मिर्जापुर: अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी झरने में बुधवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. डूबने वाले दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ सोनभद्र से आए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्म नगर के रहने वाले मनीष मौर्य और बभनौली के रहने राहुल सोनकर अपने 7 दोस्तों के साथ बुधवार शाम लखनिया दरी झरने पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान सभी स्नान करने लगे. स्नान करते समय दो युवक दरिया में डूब गए. सूचना पर देर शाम ही पुलिस मौके पहुंच गई थी. लेकिन फोन करने वाले का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था इसलिए कोई जानकारी न मिलने के कारण पुलिस रात में वापस आ गई. गुरुवार सुबह पुलिस ने छानबीन शुरू की तो दोनों युवको के शव गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया.
पढ़ेंः तालाब में नहाने गए एक बच्चे की डूबकर मौत, एक की हालत नाजुक
शिवम विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम चार बजे अपने वह राहुल सोनकर, मनीष मौर्या, अखिलेश रावत, शमशाद खा, राज व अभय के साथ जल प्रपात पर पहुंचे थे. स्नान के दौरान राहुल सोनकर और मनीष मौर्या गहरे पानी में चले गए और पैर फिसलने से डूबने लगे. इस दौरान अन्य साथियों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया. लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. जल प्रपात से बाहर निकलने के बाद अभय ने पुलिस कंट्रोल पर सूचना दिया. लेकिन डर की वजह से सभी दोस्त वहां से भाग गए. सुबह घर जाकर परिजनों को पुरी बात बताई. फिर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर शव को बाहर निकाला.
दो युवकों की मौत के बाद लखनिया दरी जलप्रपात के हीराकुंड से आगे जाने पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है. जिससे अब कोई भी सैलानी चुनादरी जल प्रपात पर नहीं पहुंच पाएगा. अहरौरा थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के मुताबिक लखनिया दरी जल प्रपात में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चुनादरी जल प्रपात पर जाने के लिए रोक लगाई गई है, जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो पाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप