ETV Bharat / state

मिर्जापुर में ट्रक की टक्कर से दो सगी बहनों की मौत, भाई और दो बच्चे घायल - मिर्जापुर में हादसा

मिर्जापुर में ट्रक की टक्कर से दो सगी बहनों की जान चली गई. इसके अलावा दो बच्चे भी घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हादसे में दो सगी बहनों की जान चली गई.
हादसे में दो सगी बहनों की जान चली गई.
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 5:04 PM IST

मिर्जापुर : मिर्जापुर-वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के नरायनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई और दो बच्चे घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर में बहन की शादी है, इसमें शामिल होने के लिए ससुराल से दोनों बहनें भाई के साथ लौट रहीं थीं. इस दौरान हादसा हो गया.

पुलिस के अनुसार जमालपुर इलाके के बियरही भरतपुर की रहने वाली प्रियंका की शादी 20 मई को है. इसमें शामिल होने के लिए अभी से रिश्तेदार पहुंचने लगे हैं. बड़ा भाई धनेश प्रजापति शनिवार को मोटरसाइकिल से एक बहन को गोहपुर वाराणसी से जबकि दूसरी बहन को कटेसर रामनगर से विदाई कराकर बाइक से लेकर जा रहा था. बाइक पर उसकी बहन रीना और पूजा के अलावा उनके दो बच्चे सुन्दरम (6) व रीयांश (4) भी थे.

मिर्जापुर-वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दो सगी बहनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके अलावा दोनों बच्चे भी घायल हो गए. इसके अलावा धनेश भी घायल हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष अदलहाट विजय चौरसिया ने बताया कि हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. भाई की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में नौ पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई, मारपीट और गाली गलौज का वीडियो हुआ था वायरल

मिर्जापुर : मिर्जापुर-वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के नरायनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई और दो बच्चे घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर में बहन की शादी है, इसमें शामिल होने के लिए ससुराल से दोनों बहनें भाई के साथ लौट रहीं थीं. इस दौरान हादसा हो गया.

पुलिस के अनुसार जमालपुर इलाके के बियरही भरतपुर की रहने वाली प्रियंका की शादी 20 मई को है. इसमें शामिल होने के लिए अभी से रिश्तेदार पहुंचने लगे हैं. बड़ा भाई धनेश प्रजापति शनिवार को मोटरसाइकिल से एक बहन को गोहपुर वाराणसी से जबकि दूसरी बहन को कटेसर रामनगर से विदाई कराकर बाइक से लेकर जा रहा था. बाइक पर उसकी बहन रीना और पूजा के अलावा उनके दो बच्चे सुन्दरम (6) व रीयांश (4) भी थे.

मिर्जापुर-वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दो सगी बहनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके अलावा दोनों बच्चे भी घायल हो गए. इसके अलावा धनेश भी घायल हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष अदलहाट विजय चौरसिया ने बताया कि हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. भाई की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में नौ पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई, मारपीट और गाली गलौज का वीडियो हुआ था वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.