मिर्जापुर: प्रतापगढ़ के रहने वाले संतोष दुबे गुरुवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए आए थे. इस दौरान उनके साथ कई लोग थे. मां का मध्यान्ह आरती को लेकर गर्भ ग्रह के कपाट बंद होने वाले थे. गर्भ गृह में मौजूद श्रद्धालुओं को जल्दी-जल्दी से बाहर निकाला जा रहा था. इसी दौरान संतोष दुबे और सिपाहियों के बीच कहासुनी हो गई. सिपाही ने दर्शनार्थी को पीटकर थाने ले कर आई. संतोष दुबे ने बताया कि "हम किडनी रोग से ग्रसित हैं. इसके बावजूद भी पुलिस वालों ने हमारे साथ इस तरह का व्यवहार किया है."
दुर्व्यवहार के मामले में सिपाही हुए लाइन हाजिर
सीओ सिटी प्रभात राय ने बताया कि "आरती के लिए मंदिर बंद होने जा रहा था. इस दौरान किसी बात को लेकर श्रद्धालु और पुलिस के बीच कहासुनी हुई थी, जिसमें सिपाही द्वारा श्रद्धालु के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है."
श्रद्धालु के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी लाइन हाजिर - मिर्जापुर में सिपाही ने श्रद्धालु को पिटा
विंध्याचल मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु से सिपाही की कहासुनी हो गई, जिसके बाद सिपाही ने उसके साथ मारपीट की .श्रद्धालु के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
मिर्जापुर: प्रतापगढ़ के रहने वाले संतोष दुबे गुरुवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए आए थे. इस दौरान उनके साथ कई लोग थे. मां का मध्यान्ह आरती को लेकर गर्भ ग्रह के कपाट बंद होने वाले थे. गर्भ गृह में मौजूद श्रद्धालुओं को जल्दी-जल्दी से बाहर निकाला जा रहा था. इसी दौरान संतोष दुबे और सिपाहियों के बीच कहासुनी हो गई. सिपाही ने दर्शनार्थी को पीटकर थाने ले कर आई. संतोष दुबे ने बताया कि "हम किडनी रोग से ग्रसित हैं. इसके बावजूद भी पुलिस वालों ने हमारे साथ इस तरह का व्यवहार किया है."
दुर्व्यवहार के मामले में सिपाही हुए लाइन हाजिर
सीओ सिटी प्रभात राय ने बताया कि "आरती के लिए मंदिर बंद होने जा रहा था. इस दौरान किसी बात को लेकर श्रद्धालु और पुलिस के बीच कहासुनी हुई थी, जिसमें सिपाही द्वारा श्रद्धालु के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है."