ETV Bharat / state

प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 2 बच्चों समेत 10 की मौत, कई झुलसे

भयंकर उमस भरी गर्मी के बीच बारिश से जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली वहीं, बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर कई लोगों की मौत हो गयी और कई लोग झुलस गए.

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 9:50 PM IST

etv bharat
लगंज तहसील क्षेत्र

मिर्जापुर/महराजगंज/अयोध्या: भयंकर उमस भरी गर्मी के बीच बारिश से जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली वहीं, बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर कई लोगों की मौत हो गयी और कई लोग झुलस गए. स्थानीय लोग और प्रशासन की मदद से झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

लालगंज तहसील क्षेत्र में दिघुली गांव और चर्खी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग -अलग स्थानों पर चार की मौत हो गयी और दो लोग झुलस गए. झुलसे हुए लोगों का सीएचसी लालगंज में इलाज चल रहा.

अचानक चमक गरज के साथ बारिश के बीच अकाशीय बिजली गिरने से लालगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर दो की मौत हो गई है और दो झुलस गए. गंभीर हालत में झुलसे दोनों को लालगंज सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पहली घटना दिघुली गांव में घटी. घर के बाहर बैठी साधना (15) अचानक बारिश होने पर कच्चे मकान पर प्लास्टिक लगाने लगी.

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ में खोलते ही घर का गेट गिरा, मासूम की दबकर मौत

उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में वह आ गयी. दूसरी घटना चर्खी गांव की है, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नंदनी (10) अचेत हो गई, फौरन परिजनों ने उसे लालगंज सामुदायिक अस्पताल (Lalganj Community Hospital) पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उपजिलाधिकारी लालगंज विजय नारायण सिंह (Deputy Collector Lalganj Vijay Narayan Singh) ने बताया कि लालगंज तहसील में दो अलग-अलग घटनाओं में दो की आकाशी बिजली से मौत हुई है.

महराजगंज में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, 2 झुलसे

महराजगंज: जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्रामसभा डिगही सीवान में धान की रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गयी. गौरतलब है कि, धान का बीज लेकर 15 वर्षीय खुशी खेत में पहुंची थी कि अचानक अकाशीय बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली की चपेट में एक और युवक आ गया. वह खेत में धान की रोपाई कर रहा था. वहीं, दूसरी ओर बिजली की चपेट में आए खुशी (15) और रघुवर (40) को निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

योध्या में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत एक वह गंभीर रूप से जख्मी

अयोध्या: जिले की सीमा स्थित पड़ोसी जनपद के गांव सोरांव में मंगलवार को तेज आंधी-पानी के बीच अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि 9 वर्षीय एक बालक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया हैं ,जिसकी हालत नाजुक देख 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

उधर दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर कुमारगंज थाना क्षेत्र के एनडीए चौकी प्रभारी संतोष कुमार मौर्य ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. बकरी चराने के दौरान हुआ हादसा हुआ.

आकाशी बिजली के चपेट में आने से दो की मौत

भदोही: जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के तुलसी पट्टी भरद्वाज में देर शाम बारिश के दौरान गिरे आकाशी बिजली के चपेट में आने से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई तो वहीं, चौरी थाना क्षेत्र के चेतानीपुर गांव निवासी एक किशोर बिजली की चपेट में आ गया. कोइरौनाथाना क्षेत्र के तुलसीपट्टी भरद्वार में मंगलवार को देर शाम अपने पंपसेट के पास बगीचे में एक आम के पेड़ के पास खड़े शशिभूषण दूबे उर्फ साजन (45) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर/महराजगंज/अयोध्या: भयंकर उमस भरी गर्मी के बीच बारिश से जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली वहीं, बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर कई लोगों की मौत हो गयी और कई लोग झुलस गए. स्थानीय लोग और प्रशासन की मदद से झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

लालगंज तहसील क्षेत्र में दिघुली गांव और चर्खी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग -अलग स्थानों पर चार की मौत हो गयी और दो लोग झुलस गए. झुलसे हुए लोगों का सीएचसी लालगंज में इलाज चल रहा.

अचानक चमक गरज के साथ बारिश के बीच अकाशीय बिजली गिरने से लालगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर दो की मौत हो गई है और दो झुलस गए. गंभीर हालत में झुलसे दोनों को लालगंज सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पहली घटना दिघुली गांव में घटी. घर के बाहर बैठी साधना (15) अचानक बारिश होने पर कच्चे मकान पर प्लास्टिक लगाने लगी.

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ में खोलते ही घर का गेट गिरा, मासूम की दबकर मौत

उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में वह आ गयी. दूसरी घटना चर्खी गांव की है, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नंदनी (10) अचेत हो गई, फौरन परिजनों ने उसे लालगंज सामुदायिक अस्पताल (Lalganj Community Hospital) पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उपजिलाधिकारी लालगंज विजय नारायण सिंह (Deputy Collector Lalganj Vijay Narayan Singh) ने बताया कि लालगंज तहसील में दो अलग-अलग घटनाओं में दो की आकाशी बिजली से मौत हुई है.

महराजगंज में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, 2 झुलसे

महराजगंज: जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्रामसभा डिगही सीवान में धान की रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गयी. गौरतलब है कि, धान का बीज लेकर 15 वर्षीय खुशी खेत में पहुंची थी कि अचानक अकाशीय बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली की चपेट में एक और युवक आ गया. वह खेत में धान की रोपाई कर रहा था. वहीं, दूसरी ओर बिजली की चपेट में आए खुशी (15) और रघुवर (40) को निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

योध्या में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत एक वह गंभीर रूप से जख्मी

अयोध्या: जिले की सीमा स्थित पड़ोसी जनपद के गांव सोरांव में मंगलवार को तेज आंधी-पानी के बीच अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि 9 वर्षीय एक बालक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया हैं ,जिसकी हालत नाजुक देख 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

उधर दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर कुमारगंज थाना क्षेत्र के एनडीए चौकी प्रभारी संतोष कुमार मौर्य ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. बकरी चराने के दौरान हुआ हादसा हुआ.

आकाशी बिजली के चपेट में आने से दो की मौत

भदोही: जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के तुलसी पट्टी भरद्वाज में देर शाम बारिश के दौरान गिरे आकाशी बिजली के चपेट में आने से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई तो वहीं, चौरी थाना क्षेत्र के चेतानीपुर गांव निवासी एक किशोर बिजली की चपेट में आ गया. कोइरौनाथाना क्षेत्र के तुलसीपट्टी भरद्वार में मंगलवार को देर शाम अपने पंपसेट के पास बगीचे में एक आम के पेड़ के पास खड़े शशिभूषण दूबे उर्फ साजन (45) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 28, 2022, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.