ETV Bharat / state

मिर्जापुर: गंगा स्नान के दौरान दो श्रद्धालु डूबे, एक की मौत

मिर्जापुर
मिर्जापुर
author img

By

Published : May 6, 2022, 11:44 AM IST

Updated : May 6, 2022, 3:47 PM IST

11:01 May 06

मिर्जापुर में विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में 2 श्रद्धालु गंगा नदी में डूब गए. जिसमें एक की मौत हो गई. मामला गुदारा घाट का बताया जा रहा है.

मिर्जापुर: विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं के गंगा में डूबने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला गुदारा घाट का है. जहां शुक्रवार की सुबह बिहार प्रान्त के बक्सर जनपद से दर्जनभर संख्या में मुण्डन संस्कार के लिए उमंग व उत्साह से भरे श्रद्धालुओं आये थे. इस दौरान दिव्यांशु और मौसेरे भाई आदित्य कुमार अन्य सदस्यों के साथ स्नान कर रहे थे.

जहां दिव्यांशु और आदित्य गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे. डूबते देख परिवार में चीख-पुकार मच गया. चीख-पुकार सुन स्थानिक गोताखोर पानी में कूदकर आदित्य को तो बचा लिया तो वही दिव्यांशु पानी में डूब गया. लगभग डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दिव्यांशु को स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने पानी से खोज निकाला, पुलिस आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिससे परिवार में कोहराम मच गया.

विन्ध्याचल पुलिस के मुताबिक गुदारा घाट पर बक्सर बिहार के गांव पुलका के रहने वाले परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए हुए थे. इस दौरान दिव्यांशु पुत्र दयानन्द सिंह उम्र करीब-17 वर्ष व मौसेरे भाई आदित्य कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र करीब-17 वर्ष स्नान के दौरान डूबने लगे. स्थानीय गोताखोरों ने आदित्य को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. जबकि दिव्यांशु डूब गया. परिजनों का आरोप है कि यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है. डूबने के बाद भी पुलिस ने कोई मदद नहीं की.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी: दोस्त को बचाने के प्रयास में युवक गंगा में डूबा

11:01 May 06

मिर्जापुर में विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में 2 श्रद्धालु गंगा नदी में डूब गए. जिसमें एक की मौत हो गई. मामला गुदारा घाट का बताया जा रहा है.

मिर्जापुर: विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं के गंगा में डूबने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला गुदारा घाट का है. जहां शुक्रवार की सुबह बिहार प्रान्त के बक्सर जनपद से दर्जनभर संख्या में मुण्डन संस्कार के लिए उमंग व उत्साह से भरे श्रद्धालुओं आये थे. इस दौरान दिव्यांशु और मौसेरे भाई आदित्य कुमार अन्य सदस्यों के साथ स्नान कर रहे थे.

जहां दिव्यांशु और आदित्य गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे. डूबते देख परिवार में चीख-पुकार मच गया. चीख-पुकार सुन स्थानिक गोताखोर पानी में कूदकर आदित्य को तो बचा लिया तो वही दिव्यांशु पानी में डूब गया. लगभग डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दिव्यांशु को स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने पानी से खोज निकाला, पुलिस आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिससे परिवार में कोहराम मच गया.

विन्ध्याचल पुलिस के मुताबिक गुदारा घाट पर बक्सर बिहार के गांव पुलका के रहने वाले परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए हुए थे. इस दौरान दिव्यांशु पुत्र दयानन्द सिंह उम्र करीब-17 वर्ष व मौसेरे भाई आदित्य कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र करीब-17 वर्ष स्नान के दौरान डूबने लगे. स्थानीय गोताखोरों ने आदित्य को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. जबकि दिव्यांशु डूब गया. परिजनों का आरोप है कि यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है. डूबने के बाद भी पुलिस ने कोई मदद नहीं की.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी: दोस्त को बचाने के प्रयास में युवक गंगा में डूबा

Last Updated : May 6, 2022, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.