ETV Bharat / state

नहर में पैर धुलने गए थे दो भाई, एक तेज धारा में बह गया और दूसरे को महिला ने बचाया - मिर्जापुर में नहर में डूबा बच्चा

मिर्जापुर में दो सगे भाई बाणसागर नहर में डूब गए. जिसमें एक भाई को महिला ने बचा लिया. वहीं, दूसरे की तलाश जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 7:13 PM IST

मिर्जापुर: जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के गजरिया गांव में दो सगे भाई बाणसागर नहर में डूब गए. जिसमें से एक को पास में काम कर रही महिला ने बचा लिया. जबकि दूसरा भाई तेज लहरों में बह गया. जिसकी नहर बंद करा कर तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, गजरिया गांव निवासी अरुण मौर्य अपनी पत्नी सुशीला देवी के साथ बाण सागर नहर के पास खेत में धान रोपाई करने गए थे. गुरुवार सुबह बारिश होने के चलते इनके दोनों बच्चे आदर्श उर्फ गट्टू(7) और दिव्यांश (10) स्कूल नहीं गए थे. इसीलिए दोनों मम्मी-पापा के साथ खेत पर चले गए. खेत से दोपहर को दोनों भाई साथ में घर वापस लौट रहे थे. खेत से उनके पैर में मिटट्टी लगी थी, जिसे धोने के लिए दोनों बाण सागर नहर में बनी सीढ़ी से नीचे उतरकर धोने लगे. इसी दौरान नहर में पानी का तेज बहाव होने से दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और नहर की तेज धार में बहने लगे.

इसी दौरान धान की रोपाई कर घर जा रही ममता मौर्या को दोनों भाइयों की चीख-पुकार सुनाई दी. उसने बच्चों के माता-पिता को बचाने की आवाज लगाई और आनन-फानन में नहर में कूद गई. ममता ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे को पकड़ लिया. तभी दौड़कर नहर पर पहुंची बच्चों की मां सुशीला ने अपनी साड़ी उतार कर ममता और एक बच्चे को नहर से बाहर निकाला. लेकिन तब तक दूसरा छोटा बच्चा बह गया.

इसके बाद ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और नहर को बंद करवाकर बच्चे की नहर में तलाश शुरू कर दी. लेकिन शाम होने के चलते बच्चे की तलाश नहीं हो पाई. शुक्रवार सुबह से बच्चे की दोबारा तलाश की जा रही है. वहीं, सूचना पर पहुंची हलिया पुलिस ने घटना के संबंध ने परिजनों से जानकारी ली और बच्चे की तलाश में जुट गए. इस मामले में हलिया थाने उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्र ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से नहर में बहे बच्चे की तलाश की जा रही है.

यह भी पढे़ं: जिद ने ले ली जान, दोस्तों के साथ तैरकर यमुना पार करते समय डूबा युवक


यह भी पढे़ं: विद्युत लाइन का सर्वे करने आए अवर अभियंता यमुना नदी में डूबे, तलाश जारी

मिर्जापुर: जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के गजरिया गांव में दो सगे भाई बाणसागर नहर में डूब गए. जिसमें से एक को पास में काम कर रही महिला ने बचा लिया. जबकि दूसरा भाई तेज लहरों में बह गया. जिसकी नहर बंद करा कर तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, गजरिया गांव निवासी अरुण मौर्य अपनी पत्नी सुशीला देवी के साथ बाण सागर नहर के पास खेत में धान रोपाई करने गए थे. गुरुवार सुबह बारिश होने के चलते इनके दोनों बच्चे आदर्श उर्फ गट्टू(7) और दिव्यांश (10) स्कूल नहीं गए थे. इसीलिए दोनों मम्मी-पापा के साथ खेत पर चले गए. खेत से दोपहर को दोनों भाई साथ में घर वापस लौट रहे थे. खेत से उनके पैर में मिटट्टी लगी थी, जिसे धोने के लिए दोनों बाण सागर नहर में बनी सीढ़ी से नीचे उतरकर धोने लगे. इसी दौरान नहर में पानी का तेज बहाव होने से दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और नहर की तेज धार में बहने लगे.

इसी दौरान धान की रोपाई कर घर जा रही ममता मौर्या को दोनों भाइयों की चीख-पुकार सुनाई दी. उसने बच्चों के माता-पिता को बचाने की आवाज लगाई और आनन-फानन में नहर में कूद गई. ममता ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे को पकड़ लिया. तभी दौड़कर नहर पर पहुंची बच्चों की मां सुशीला ने अपनी साड़ी उतार कर ममता और एक बच्चे को नहर से बाहर निकाला. लेकिन तब तक दूसरा छोटा बच्चा बह गया.

इसके बाद ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और नहर को बंद करवाकर बच्चे की नहर में तलाश शुरू कर दी. लेकिन शाम होने के चलते बच्चे की तलाश नहीं हो पाई. शुक्रवार सुबह से बच्चे की दोबारा तलाश की जा रही है. वहीं, सूचना पर पहुंची हलिया पुलिस ने घटना के संबंध ने परिजनों से जानकारी ली और बच्चे की तलाश में जुट गए. इस मामले में हलिया थाने उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्र ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से नहर में बहे बच्चे की तलाश की जा रही है.

यह भी पढे़ं: जिद ने ले ली जान, दोस्तों के साथ तैरकर यमुना पार करते समय डूबा युवक


यह भी पढे़ं: विद्युत लाइन का सर्वे करने आए अवर अभियंता यमुना नदी में डूबे, तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.