मिर्जापुर: जिले में ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन के खिलाफ शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल किया है. ओवरलोड ट्रकों के बेखौफ दौड़ने की शिकायत पर परिवहन विभाग ने एक सप्ताह में 51 ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर अलग-अलग थानों में बंद किया है. साथ ही 67 ट्रकों का चालान किया है, जिससे 50 लाख का राजस्व परिवहन विभाग को प्राप्त होगा.
ओवरलोडिंग के शिकायत पर परिवहन विभाग ने ओवरलोड बेखौफ दौड़ रहे सड़कों पर ट्रक को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. यह अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाया जा रहा है. एक सप्ताह में 51 ट्रकों को पकड़कर अलग-अलग थानों में बंद किया है. साथ ही 67 ट्रकों का चालान किया है, जिससे परिवहन विभाग को 50 लाख का फायदा होगा. यह कार्रवाई रात में की गई है.
संभागीय परिवहन अधिकारी ने दी जानकारी
संभागीय परिवहन अधिकारी रविकांत शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी ने निर्देश दिए थे कि जनपद में ओवरलोडिंग की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. इसी को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन विभाग के अधिकारी और पुलिस ने मिलकर रात में संयुक्त कार्रवाई की. मौके पर मिलने वाले चालकों को थाने तक ट्रक ले जाने को कहते हैं, जो गाड़ी छोड़कर भाग जाते हैं उनको हम लोग चालान फोटो और मात्रा नाप कर करते हैं.
इसे भी पढ़ें- डीजीपी ओपी सिंह का कार्यकाल आज होगा पूरा, पहले सलामी, फिर विंटेज कार में होगी विदाई
जो गाड़ियां थाने में बंद हैं, वह तो तुरंत राजस्व देती हैं. लोग गाड़ी छुड़ाने के लिए ऑफिस आते हैं और जुर्माना देकर ले जाते हैं. जिन गाड़ियों का चालान हुआ है और जिनके कागज नहीं मिल पाए हैं, वह जब फिटनेस या परमिट कराने आएंगे तब कार्यालय में उनसे जुर्माना लिया जाएगा. ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलता रहेगा, जिससे ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाया जा सके.