मिर्जापुर : देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नेवढ़िया घाट में एक मार्च को अवैध शराब पीने के बाद बीमार दो लोगों की मौत के मामले में आबकारी आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने आबकारी निरीक्षक समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
27 फरवरी को शराब पीने से बीमार होने के बाद हुई थी मौत
दरअसल, देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नेवढ़िया घाट गांव में 27 फरवरी 2021 को शराब पीने के बाद दो लोग महेश निषाद और छेदी निषाद बीमार हो गए. इलाज के दौरान एक मार्च को उनकी मौत हो गई. इस मामले में आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षक समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. इसके पहले भी बीट के सिपाही और दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था.
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी
आबकारी आयुक्त का कड़ा फैसला
आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद ने आबकारी निरीक्षक सिटी प्रेमचंद, हेड कांस्टेबल रमेश मौर्य और कांस्टेबल मोहम्मद अनवर, मसूद सिद्दीकी को निलंबित कर दिया. यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी ने साझा की है.
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में बन रहा उच्च क्वालिटी का हाइड्रोजन, पूरी दुनिया को सप्लाई करने की है क्षमता
पूरे मामले में डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए थे आदेश
इस पूरे मामले में डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए थे. परिजन उस समय लगातार जहरीली शराब से मौत की बात कर रहे थे. इसे लेकर अब धीरे-धीरे कार्रवाई होती दिखाई दे रही है. सवाल उठता है कि अभी भी कई जगह कच्ची शराब जिले में बनाए जा रहे हैं जहां जिला प्रशासन नहीं पहुंच पा रहा है.