ETV Bharat / state

मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत

यूपी के मिर्जापुर जिले में दो महिला समेत दो किशोरियों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. इसके साथ ही बिजली गिरने से कई जानवर भी मौत की भेंट चढ़ गए.

mirzapur news
आकाशीय बिजली
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 9:31 PM IST

मिर्जापुर: जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला समेत दो किशोरी की मौत हो गई है. वहीं एक किशोरी झुलस गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 36 भेड़, 5 गाय और कई बकरियों की मौत हो गई.

दो महिलाओं समेत दो किशोरियों की मौत
मड़िहान थाना क्षेत्र के मलुआ (सोनरई) गांव की दो महिलाओं और गांव पहिती की की एक किशोरी की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई. वहीं चुनार थाना क्षेत्र के बरगवां गांव में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी किशोरी की मौत हो गई.

बताया जा रहा है मलुआ (सोनरई) गांव की सुरसत्ती और सोनम पशु चराने गई थीं, उसी समय बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए वे महुआ के पेड़ के नीचे चली गईं. इसके बाद अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना भी मड़िहान थाना क्षेत्र के गांव पहिती की लक्ष्मीना देवी बाजार से लौटते समय अचानक बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे रुक गईं, तभी आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. तीसरी घटना चुनार थाना क्षेत्र के बरगवां गांव की है, जहां किशोरी अर्चना की झुलसने से मौत हो गई.

जानवरों की भी हुई मौत
आकाशीय बिजली गिरने से मड़िहान थाना क्षेत्र के चिकुलिहा दाढ़ी राम के जंगल में रामपाल की 19 और चिंता पाल की 17 भेड़ों की मौत हो गई है. वहीं चुनार थाना क्षेत्र के बरगवां गांव में 5 गाय और कई बकरियों की भी मौत हो गई. मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारियों ने कहा कि दैवीय आपदा के तहत इन लोगों को सहायता पहुंचाई जाएगी.

मिर्जापुर: जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला समेत दो किशोरी की मौत हो गई है. वहीं एक किशोरी झुलस गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 36 भेड़, 5 गाय और कई बकरियों की मौत हो गई.

दो महिलाओं समेत दो किशोरियों की मौत
मड़िहान थाना क्षेत्र के मलुआ (सोनरई) गांव की दो महिलाओं और गांव पहिती की की एक किशोरी की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई. वहीं चुनार थाना क्षेत्र के बरगवां गांव में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी किशोरी की मौत हो गई.

बताया जा रहा है मलुआ (सोनरई) गांव की सुरसत्ती और सोनम पशु चराने गई थीं, उसी समय बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए वे महुआ के पेड़ के नीचे चली गईं. इसके बाद अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना भी मड़िहान थाना क्षेत्र के गांव पहिती की लक्ष्मीना देवी बाजार से लौटते समय अचानक बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे रुक गईं, तभी आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. तीसरी घटना चुनार थाना क्षेत्र के बरगवां गांव की है, जहां किशोरी अर्चना की झुलसने से मौत हो गई.

जानवरों की भी हुई मौत
आकाशीय बिजली गिरने से मड़िहान थाना क्षेत्र के चिकुलिहा दाढ़ी राम के जंगल में रामपाल की 19 और चिंता पाल की 17 भेड़ों की मौत हो गई है. वहीं चुनार थाना क्षेत्र के बरगवां गांव में 5 गाय और कई बकरियों की भी मौत हो गई. मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारियों ने कहा कि दैवीय आपदा के तहत इन लोगों को सहायता पहुंचाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.