मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मड़िहान ललितेश पति त्रिपाठी का कांग्रेस पार्टी के पद और सदस्यता से त्यागपत्र देने और तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार जनपद में आगमन हुआ. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
पत्रकारों से वार्ता करते हुए ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के गठबंधन दो नेताओं के बीच (पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री बनता बनर्जी) होगा. जो इन दोनों नेताओं का फैसला होगा, वह कार्यकर्ताओं को मान्य होगा. साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है. जिस तरह पार्टी यूपी में लड़ रही है, बधाई की पात्र हैं.
यह भी पढ़ें: बिजली विभाग ने मजदूर को थमाया 19 करोड़ 19 लाख 9 हज़ार 993 रुपये का बिल, प्रियंका बोलीं- हम खत्म करेंगे लूट
2012 विधानसभा चुनाव में सपा की लहर में मिर्जापुर से मड़िहान सीट से जीतने वाले ललितेशपति त्रिपाठी अब टीएमसी की सदस्यता ले चुके हैं. तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार जनपद में आगमन पर उनके समर्थकों ने स्वागत किया है. पत्रकारों से बात करते हुए ललितेश पति त्रिपाठी ने कहां कि हम संघर्ष के लिए गए हैं न कि कुछ पाने के लिए.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जब कहा गया कि उनकी पार्टी किस दल के साथ गठबंधन करेगी तो उन्होंने कहा कि गठबंधन दो नेताओं के बीच होना है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच. प्रियंका गांधी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है. जिस तरह पार्टी लड़ रही है, वह बधाई की पात्र है. कहा उन्होंने निजी परेशानी के चलते कांग्रेस छोड़ा.
टीएमसी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टीएमसी का विस्तार होने जा रहा है. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नीतियों के फैलाने के लिए हम लोग उत्तर प्रदेश में काम कर रहे हैं. नवंबर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कार्यक्रम लगने जा रहा है. ममता बनर्जी जमीन से जुड़ी नेता हैं. उत्तर प्रदेश में तृणमूल नया नहीं है.