मिर्जापुर : एक निजी स्कूल के अंदर कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक शिक्षक प्रतापगढ़ के कुंडा का रहने वाला है. कई वर्षों से स्कूल में ही रहता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मिर्जापुर जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा कला गांव स्थित एक निजी विद्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर विद्यालय के शिक्षक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वह मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : कुशीनगर में गुस्साए युवक ने घर में लगाई आग, गर्भवती भाभी की जलकर मौत
बताया जाता है कि शिक्षक लगभग तीन साल से विद्यालय परिसर में ही रहता था. शव मिलने से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक नीरज त्रिपाठी प्रतापगढ़ जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का रहने वाला है.
पुलिस ने शव के निरीक्षण में पाया कि मुंह से खून निकल रहा था. शव को कब्जे में लेकर पुलिस हत्या या आत्महत्या के पहलू के तहत मामले की छानबीन में जुट गई है.