मिर्जापुर: कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जाता है, मगर दुकानों पर ग्राहक सामान लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल जाते हैं. ऐसे में एक शख्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. वह जनपद के दुकानदारों को टी शर्ट बांट रहे हैं. टी-शर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए स्लोगन लिखा है, ताकि ग्राहक दुकान पर आते ही जब स्लोगन पढ़ेंगे तो दिमाग में तुरंत दूरी की बात आ जाएगी. टी-शर्ट कैंपेन के माध्यम से दुकानों पर लगने वाली भीड़ को कम करने का प्रयास किया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकानदार अपनी दुकानों के सामने रस्सी बांधे रहते हैं या गोला बनाकर रखते हैं ताकि ग्राहक दूरी बनाकर समान ले. इसके बावजूद भी ग्राहक सामान खरीदते समय भूल जाता है और सामान पहले लेने के लिए एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. इसी को ध्यान दिलाने के लिए अनिल बरनवाल ने टी-शर्ट्स तैयार की हैं. भीड़ लगने वाली दुकानों पर ये टी-शर्ट वे दुकानदारों को दे रहे हैं.
200 दुकानदारों को अब तक दी गई है टी-शर्ट
सोशल डिस्टेंसिंग याद दिलाने के लिए टी-शर्ट पर लिखा हुआ है 'कोरोना वायरस बचाव के लिए कृपया मुझसे एक मीटर दूर से बात करें' साथ ही इंग्लिश में लिखा है 'स्टे होम स्टे सेफ इंडिया'. दुकान पर ग्राहक पहुंचते ही दुकानदार को यह टी-शर्ट पहने देख अपने आप सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने में जुट जाते हैं. ये टी-शर्ट ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में अभी तक 200 दुकानदारों को वितरित की जा चुकी है.
लोगों पर पड़ रहा कैंपेन का असर
वहीं अनिल बरनवाल का कहना है कि टी-शर्ट पर लिखे स्लोगन को पढ़कर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. उनका कहना है कि वे दुकानदारों को ये टी-शर्ट बांट रहे हैं और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं. वहीं दुकानदारों की मानें तो यह टी-शर्ट पहनने से लोग जागरूक हो रहे हैं. टी-शर्ट पहने रखने से लोग दूर से ही पढ़कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने लगते हैं. यह एक सराहनीय कार्य है.