ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने किया विंध्य गुरुकुल कॉलेज में कृषि संकाय का लोकार्पण - कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को मिर्जापुर जिले के विंध्य गुरुकुल कालेज पहुंचे. यहां पर उन्होंने कृषि संकाय का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हर हालत में किसानों की आय दोगुना करना चाहती है.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:48 PM IST

मिर्जापुरः सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को चुनार के विंध्य गुरुकुल कॉलेज गोसाईंपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम में शामिल हुए और कृषि संकाय का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा आम किसान नये कृषि कानून का समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है. एमएसपी पर 7 लाख मीट्रिक टन गेंहू अखिलेश यादव की सरकार में खरीद होती थी, उसको बढ़ा कर 53 लाख मीट्रिक टन तक कर दिया गया. किसानों की आमदनी तेजी से बढ़ रही है.

कृषि संकाय का किया लोकार्पण.

किसानों की इनकम हो रही दोगुनी
चुनार में आयोजित किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए तकनीकी ज्ञान आवश्यक है. जिसके लिए प्रदेश सरकार ने तीन साल में चार विश्वविद्यालयों के लिए करोड़ों रुपये का अनुदान दिया है. किसानों की सहायता के लिए 23 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान के तहत बांटा गया है. सरकार का लक्ष्य किसानों की आमदनी दोगुना बढ़ाना है. चंदौली के किसान काले चावल के उत्पादन से अच्छा इनकम कर रहे हैं. अदलपुरा की सब्जी दुबई तक सप्लाई हो रही है.

युवाओं को मिली सौगात
विंध्य गुरुकुल कालेज में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि संकाय का उद्घाटन किया. छात्र आधुनिक तकनीकी ज्ञान से नयी पढ़ाई करंगे. यहां मंडल के तीन जनपद सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर के छात्रों को लाभ मिलेगा. पढ़ने के बाद नए तरीके से कृषि में काम करेंगे. कृषि विभाग के उत्थान के लिए सरकार किसानों के साथ मिल कर योजनाएं चला रही है.

किसानों को कृषि वैज्ञानिकों से मिली जानकारी
मेले में कृषि विज्ञान केंद्र और सब्जी अनुसंधान केंद्र अदलपुरा के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विकास खंडों से आए किसानों को कृषि तकनीक, परंपरागत खेती, जैविक खेती, कृषि यंत्र आदि के बारे में जानकारी दी गई. किसान मेले खेती में आधुनिक तकनीकों के प्रयोग, औषधीय खेती, ड्रैगन फ्रूट की खेती की जानकारी भी दी गयी. साथ ही किसानों को अनुदान पर मिलने वाले कृषि यंत्रों का वितरण और चाबी दी गई.

मिर्जापुरः सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को चुनार के विंध्य गुरुकुल कॉलेज गोसाईंपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम में शामिल हुए और कृषि संकाय का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा आम किसान नये कृषि कानून का समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है. एमएसपी पर 7 लाख मीट्रिक टन गेंहू अखिलेश यादव की सरकार में खरीद होती थी, उसको बढ़ा कर 53 लाख मीट्रिक टन तक कर दिया गया. किसानों की आमदनी तेजी से बढ़ रही है.

कृषि संकाय का किया लोकार्पण.

किसानों की इनकम हो रही दोगुनी
चुनार में आयोजित किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए तकनीकी ज्ञान आवश्यक है. जिसके लिए प्रदेश सरकार ने तीन साल में चार विश्वविद्यालयों के लिए करोड़ों रुपये का अनुदान दिया है. किसानों की सहायता के लिए 23 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान के तहत बांटा गया है. सरकार का लक्ष्य किसानों की आमदनी दोगुना बढ़ाना है. चंदौली के किसान काले चावल के उत्पादन से अच्छा इनकम कर रहे हैं. अदलपुरा की सब्जी दुबई तक सप्लाई हो रही है.

युवाओं को मिली सौगात
विंध्य गुरुकुल कालेज में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि संकाय का उद्घाटन किया. छात्र आधुनिक तकनीकी ज्ञान से नयी पढ़ाई करंगे. यहां मंडल के तीन जनपद सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर के छात्रों को लाभ मिलेगा. पढ़ने के बाद नए तरीके से कृषि में काम करेंगे. कृषि विभाग के उत्थान के लिए सरकार किसानों के साथ मिल कर योजनाएं चला रही है.

किसानों को कृषि वैज्ञानिकों से मिली जानकारी
मेले में कृषि विज्ञान केंद्र और सब्जी अनुसंधान केंद्र अदलपुरा के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विकास खंडों से आए किसानों को कृषि तकनीक, परंपरागत खेती, जैविक खेती, कृषि यंत्र आदि के बारे में जानकारी दी गई. किसान मेले खेती में आधुनिक तकनीकों के प्रयोग, औषधीय खेती, ड्रैगन फ्रूट की खेती की जानकारी भी दी गयी. साथ ही किसानों को अनुदान पर मिलने वाले कृषि यंत्रों का वितरण और चाबी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.