मिर्जापुर: मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामबाग आदित्य डायग्नोस्टिक सेंटर का है. जहां खबर कवरेज करने गये पत्रकार से दारोगा ने बदसलूकी की. इतना ही नहीं दारोगा ने पत्रकार पर NSA लगाने और गिरफ्तार करने की धमकी भी दी. जिसके बाद बीच सड़क पर घंटों हंगामा होता रहा. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्रकारों की शिकायत पर एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.
दारोगा ने दी पत्रकार को धमकी
घटना शहर के रामबाग इलाके की है. यहां पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार पवन त्रिपाठी आदित्य डायग्नोस्टिक सेंटर पर खबर कवरेज के लिए पहुंचे थे. अचानक वहां पर विजय कुमार सिंह नाम के शहर कोतवाली में तैनात दारोगा अपने प्राइवेट वाहन से पहुंचे. जिसके बाद दारोगा ने पत्रकार से बदसलूकी करना शुरू कर दिया. वह पत्रकार को जबरन अपनी निजी गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाने की कोशिश कर रहे थे. यही नहीं दरोगा ने पत्रकार को NSA लगाने, गिरफ्तार करने और गोली मारने की भी धमकी दी. जब पत्रकार ने एसपी से फोन पर बात करानी चाही तो दरोगा ने एसपी से भी बात करने से इनकार कर दिया. इस दौरान एक अन्य लड़का भी पत्रकार को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगे. बीच सड़क पर चला यह हंगामा लोगों के बीच-बचाव के बाद शांत हुआ.
एसपी ने किया दारोगा को लाइन हाजिर
इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गयी, जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए खानापूर्ति के लिए लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं पत्रकारों ने जिलाधिकारी और आईजी से मिलकर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया है.
वहीं पत्रकारों की शिकायत पर एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं.