मिर्जापुर: सरकार स्कूली बच्चों को तमाम सुविधाएं देने का दावा कर रही है, लेकिन विभागीय अफसरों की अनदेखी की वजह से सुविधाएं बच्चों को समय पर नहीं मिल पा रही हैं. मिर्जापुर परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब तक ड्रेस नहीं मिल पाई है.
- मिर्जापुर में नए शिक्षण सत्र 2019-20 में जुलाई में बच्चों को पुरानी ड्रेस पहननी पड़ रही है.
- नया सत्र अप्रैल से ही शुरू हो गया था.
- नई स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए शासन से समय पर पैसा नहीं भेजा गया है.
- जनपद में कुल 2216 परिषदीय स्कूल हैं.
- 1611 प्राथमिक स्कूल, 599 उच्च प्राथमिक स्कूल और 6 मल्टी स्टोरी स्कूल हैं.
- सभी स्कूलों के बच्चे पुरानी ड्रेस पहन रहे हैं.
- अध्यापकों का कहना है कि इस महीने के अंत तक बजट आ जाएगा.