मिर्जापुर: दिव्यांग पिता के लिए अभिनेता सोनू सूद मसीहा बने हैं. पैसा न होने के चलते पिता ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद सोनू सूद ने मदद का आश्वासन और बच्चे के लिए अस्पताल में इलाज का इंतजाम करवाया है.
पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्मों से नहीं, बल्कि लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को घर पहुंचाने और गरीबों की मदद करने की दरियादिली के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोनू ने कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया था. इसके अलावा वे लगातार गरीबों की मदद करते नजर आ रहे हैं. किसी को घर तो किसी को ट्रैक्टर दिला रहे हैं. सोनू सूद की दरियादिली को देखते हुए मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर के रहने वाले संतोष कुमार मौर्य ने बेटे के इलाज के लिए सोनू सूद से मदद मांगी है. संतोष कुमार दोनों पैर से दिव्यांग है. इसके बाद सोनू सूद ने बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल की व्यवस्था कर इलाज शुरू कर दिया है.
संतोष कुमार मौर्य ने सोनू सूद ट्विटर हैंडल पर 25 अगस्त को लिखा कि 'सर हमारा बच्चा बीमार है, डॉक्टर बोले भर्ती करने के लिए मेरे पास उतना पैसा नहीं है. सर आप हमारा पैसा का सहयोग कर दीजिए, जिससे अपने बच्चे का इलाज हो सके हम दोनों पैर से दिव्यांग हैं. सर हमारा मजबूरी समझिए सर बहुत जल्द से जल्द सहायता करने की कृपा करें.' वहीं सोनू सूद ने 26 अगस्त को जवाब दिया 'डॉक्टर से बात हो गई है. आप कल जाकर बच्चे को हॉस्पिटल में दाखिल करवा दीजिए. चिंता मत करें आपके बच्चे का सही से इलाज शुरू करवा दिया गया है. अब तंदुरुस्त होकर ही घर जाएगा'.
-
डॉक्टर से बात हो गई है। आप कल जाकर बच्चे को हॉस्पिटल में दाखिल करवा दीजिए। चिंता मत करें आप के बच्चे का सही से इलाज शुरू करवा दिया गया है। अब तंदुरुस्त होकर ही घर आएगा। ❤️🙏 https://t.co/gPB9heQyPM
— sonu sood (@SonuSood) August 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">डॉक्टर से बात हो गई है। आप कल जाकर बच्चे को हॉस्पिटल में दाखिल करवा दीजिए। चिंता मत करें आप के बच्चे का सही से इलाज शुरू करवा दिया गया है। अब तंदुरुस्त होकर ही घर आएगा। ❤️🙏 https://t.co/gPB9heQyPM
— sonu sood (@SonuSood) August 26, 2020डॉक्टर से बात हो गई है। आप कल जाकर बच्चे को हॉस्पिटल में दाखिल करवा दीजिए। चिंता मत करें आप के बच्चे का सही से इलाज शुरू करवा दिया गया है। अब तंदुरुस्त होकर ही घर आएगा। ❤️🙏 https://t.co/gPB9heQyPM
— sonu sood (@SonuSood) August 26, 2020
सोनू सूद ने बच्चे के पिता से की फोन पर बात
बता दें कि संतोष कुमार मौर्या का बच्चा 20 दिन का है. उसे पेट में सूजन, उल्टी, दस्त और नाक में जकड़न थी. इलाज के लिए सोनभद्र रॉबर्ट्सगंज नेशनल हॉस्पिटल दिखाया तो डॉक्टर ने एक दिन का 4000 रुपये खर्च बताया. गरीब संतोष इलाज कराने में असमर्थ हो गए. संतोष ने ट्वीट के माध्यम से 50 प्रतिशत पैर से विकलांग पिता ने बच्चे के इलाज के लिए ट्विटर पर बच्चे की फोटो, अपने 50 प्रतिशत विकलांग होने का आईकार्ड, हॉस्पिटल का इलाज कराने वाला पर्चा और बैंक पासबुक डालकर मदद मांगी. सोनू सूद ने दिव्यांग गरीब पिता के लिए हॉस्पिटल से संपर्क कर इलाज कराने की पूरी व्यवस्था की. साथ ही डॉक्टरों ने सोनू सूद से फोन पर बच्चे के पिता से बात भी कराई. सोनू सूद ने हालचाल लिया और पूरा आश्वासन दिया कि बच्चा तंदरुस्त होकर घर जाएगा. पूरा इलाज किया जाएगा परेशान न हों.
बच्चे के पिता बोले, सोनू सूद अच्छे इंसान हैं
बच्चे के पिता संतोष कुमार ने बताया कि हमने सोनू सूद जी को हॉस्पिटल का कागज ट्विटर पर भेजा था. बच्चे के इलाज के लिए गुहार लगाई थी. सोनू सूद ने हॉस्पिटल से संपर्क कर इलाज कराने की व्यवस्था की और डॉक्टरों ने हमसे सोनू से बात भी कराई है. उन्होंने कहा कि आपके बच्चे का इलाज शुरू हो गया है. आप परेशान न हों, बच्चा ठीक हो जाएगा. डॉक्टरों ने एक दिन का खर्चा 4000 बताया था. कम से कम 3 दिन या उससे ज्यादा दिन लग सकते हैं. कोई रोजगार न होने के कारण हमने मदद मांगी. उन्होंने मदद की. बहुत अच्छा लग रहा है. अब हमारे बच्चे का इलाज किया जा रहा है. इलाज पहले से अच्छा हो रहा है. बहुत दिनों से हम देख रहे थे, सबका मदद कर रहे हैं तो हमने भी ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगा. ट्विटर पर बहुत लोग उल्टा-सीधा बोल रहे थे हमें. मगर सोनू सूद ने मेरी मजबूरी समझी और मेरी मदद की. अब मेरे बच्चे का इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है. बच्चा पहले से सही है. सोनू सूद बहुत अच्छे इंसान हैं.