मिर्जापुर: लॉकडाउन के दौरान विंध्याचल थाना क्षेत्र में 11 अप्रैल को हुई दुकानदार की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. संपत्ति विवाद को लेकर एक युवक अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या करा दी.
आप को बता दें, कि हत्यारे बेटे ने रिश्तेदारों को दो लाख रुपए की सुपारी देकर अपने पिता की गोली मारकर हत्या करा दी थी. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए तमंचा, 9 कारतूस और बाइक बरामद कर हत्या कांड में शामिल बेटे-बहू समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि राधेश्याम की गोली मारकर हत्या उसके बेटे और बहू ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर किया था.
मृतक ने की थी तीन शादियां
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक राधेश्याम जब अपने किराने की दुकान पर बैठा हुआ था, तभी मोटरसाइकिल सवार आरोपियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या संपत्ति विवाद को लेकर की गई थी. पुलिस ने बतााया कि मृतक राधेश्याम ने तीन शादियां की थी. जिसमें से पहली पत्नी सीता से मृतक राधेश्याम एक बेटा हुआ, मृतक ने अपनी पहली पत्नी को 40 वर्ष पहले छोड़कर अपने भाई की हत्या के बाद उसकी पत्नी से शादी कर ली. इसके बाद दूसरी पत्नी की मौत के बाद उसने तीसरी शादी की. उसकी दोनों पत्नियों से कुल 5 बच्चे हैं. लेकिन इसी बीच संपत्ति को लेकर बेटे तौलन के बीच विवाद बढ़ गया और उसने अपनी पत्नी सरिता और साले जयप्रकाश की मदद से सूरज और पिंटू के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या करा दी.