मिर्जापुर: कोरोना वायरस के संक्रमण ने इंसान ही नहीं बेजुबान जानवरों को भी मुश्किल में डाल दिया है. मिर्जापुर में लॉकडाउन की वजह से विंध्याचल स्थित सभी मंदिरों के कपाट बंद हैं. ऐसे में मंदिरों के आसपास रहने वाले बंदर इन दिनों भूख से परेशान हैं. अब यहां सामाजिक संगठन मंदिरों के आसपास और पहाड़ों पर बंदरों और कुत्तों को भोजन करा रहे हैं.
दरअसल, लॉकडाउन से पहले ही मां विंध्यवासिनी का मंदिर, काली जी का मंदिर और अष्टभुजा मंदिर सहित तमाम मंदिरों के कपाट बंद हैं. इसलिए यहां मंदिरों के आसपास और पहाड़ों पर रहने बंदर भूख से परेशान रहते हैं. इनके भोजन की समस्या को देखते हुए पुलिस के साथ सत्य साईं परिवार संगठन के लोग जानवरों को केला, चना, खीरा खिला रहे हैं. सामाजिक संगठन के सदस्यों का कहना है कि जब तक मंदिरों के कपाट नहीं खुलेंगे, तब तक हम लोगों का प्रयास रहेगा कि प्रतिदिन इन्हें भोजन उपलब्ध कराएं.