ETV Bharat / state

एक महीने से लापता तीन बच्चियों के जंगल में मिले कंकाल, पिता ने कपड़े से की पहचान - up latest news

मिर्जापुर के हर्रा जंगल में एक महीने से लापता तीन बच्चियों के कंकाल मिले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकालों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया.

skeletons-of-three-girls-found-at-harra-forest-in-mirzapur
skeletons-of-three-girls-found-at-harra-forest-in-mirzapur
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 9:58 PM IST

मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा जंगल में एक महीने से लापता तीन बच्चियों का कंकाल पाए गए हैं. पिता ने कपड़ों से तीनों बेटियो की शिनाख्त की. पुलिस ने तीनों कंकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

बताया जा रहा है हलिया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव से एक माह पहले अपनी मां के साथ तीन बहनें निकली थीं. तीनों का कंकाल बुधवार को हर्रा जंगल में मिलने से सनसनी फैल गयी. बच्चियों के मामा की सूचना पर हलिया पुलिस जंगल में पहुंची. घटना के दिन से बच्चियों की मां भी फरार है. पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.



दरअसल देवीदास कोल ने दो शादी की थीं. पहली पत्नी फगुनी से तीन बेटे, दूसरी पत्नी सीमा से एक बेटी है. सीमा के भी पहले पति की मौत हो गई थी. सीमा को पहले पति से दो बेटियां थीं. शादी होने के बाद देवीदास और सीमा तीन बेटे और तीन बेटियों के साथ रहते थे. 18 अगस्त को देवीदास किसी काम से बाहर गया. उसी दिन सीमा तीन बेटियों गोलू (12 वर्ष), मुनिया (10 वर्ष) व ममता (8 वर्ष) को साथ लेकर निकली थी. दो दिन बाद वह अपने मायके अकेले पहुंची. उसके साथ बेटियों को घर में न देख कर पति देवीदास ने पत्नी सीमा से पूछा तो उसने बताया कि इंदौर गई हैं. मायके में भी उसने यही बात बतायी. शक होने पर देवीदास और सीमा के भाई रमाकांत ने बच्चियों की खोजबीन की. जब ढूंढ नहीं पाए तो शांत होकर घर पर बैठ गए.

ये भी पढ़ें- जानिए महंत गिरि ने क्यों चुना नीबू के पेड़ के नीचे अपना समाधि स्थल, क्या है इसके पीछे का राज


बुधवार को तीनों बच्चियों के कंकाल मिलने पर हड़कंप मच गया. पति देवीदास की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया. बच्चियों की मां मायके से फरार हो गयी. हलिया पुलिस ने तीनों कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.

मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा जंगल में एक महीने से लापता तीन बच्चियों का कंकाल पाए गए हैं. पिता ने कपड़ों से तीनों बेटियो की शिनाख्त की. पुलिस ने तीनों कंकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

बताया जा रहा है हलिया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव से एक माह पहले अपनी मां के साथ तीन बहनें निकली थीं. तीनों का कंकाल बुधवार को हर्रा जंगल में मिलने से सनसनी फैल गयी. बच्चियों के मामा की सूचना पर हलिया पुलिस जंगल में पहुंची. घटना के दिन से बच्चियों की मां भी फरार है. पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.



दरअसल देवीदास कोल ने दो शादी की थीं. पहली पत्नी फगुनी से तीन बेटे, दूसरी पत्नी सीमा से एक बेटी है. सीमा के भी पहले पति की मौत हो गई थी. सीमा को पहले पति से दो बेटियां थीं. शादी होने के बाद देवीदास और सीमा तीन बेटे और तीन बेटियों के साथ रहते थे. 18 अगस्त को देवीदास किसी काम से बाहर गया. उसी दिन सीमा तीन बेटियों गोलू (12 वर्ष), मुनिया (10 वर्ष) व ममता (8 वर्ष) को साथ लेकर निकली थी. दो दिन बाद वह अपने मायके अकेले पहुंची. उसके साथ बेटियों को घर में न देख कर पति देवीदास ने पत्नी सीमा से पूछा तो उसने बताया कि इंदौर गई हैं. मायके में भी उसने यही बात बतायी. शक होने पर देवीदास और सीमा के भाई रमाकांत ने बच्चियों की खोजबीन की. जब ढूंढ नहीं पाए तो शांत होकर घर पर बैठ गए.

ये भी पढ़ें- जानिए महंत गिरि ने क्यों चुना नीबू के पेड़ के नीचे अपना समाधि स्थल, क्या है इसके पीछे का राज


बुधवार को तीनों बच्चियों के कंकाल मिलने पर हड़कंप मच गया. पति देवीदास की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया. बच्चियों की मां मायके से फरार हो गयी. हलिया पुलिस ने तीनों कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.

Last Updated : Sep 22, 2021, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.