मिर्जापुर: जिले के विंध्याचल में शुक्रवार रात दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों पक्षों में गोलियां चलीं. गोली लगने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना से जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग हुई.
मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के नचनिया बीर गांव में देर रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते गोली चली. इस दौरान लगभग डेढ़ महीने पहले जेल से रिहा होकर घर आया कल्लू यादव गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल कल्लू को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर फायर किया गया है. इसके पहले पत्थरबाजी भी की गई थी.
इसे भी पढ़े-आजमगढ़ में ई रिक्शा चालक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार, ये थी वजह
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी है. घायल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है. इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-जौनपुर में बाईक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर