मिर्जापुर : विंध्याचल धाम में परिवार के साथ दर्शन पूजन करने गए श्रद्धालुओं को दुकानदार ने जमकर पिटाई कर दी. बताया जाता है कि खाना बना रहे श्रद्धालुओं की लकड़ी नहीं जल रही थी, इसलिए वह पास की दुकान पर लकड़ी लेने गए थे. दुकानदार की पिटाई से घायल श्रद्धालुओं को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में कराया. साथ ही श्रद्धालुओं की तहरीर पर पुलिस ने एक दुकानदार को हिरासत में ले लिया.
विंध्याचल धाम में दुकानदारों के आतंक से श्रद्धालु परेशान हैं. जौनपुर से दर्शन पूजन के लिए आए एक श्रद्धालु परिवार के लोगों को दबंग दुकानदार ने लाठी-रॉड और पत्थर से पिटाई कर जख्मी कर दिया. दर्शनार्थी का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. श्रद्धालु के तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. माता विंध्यवासिनी के धाम में गुण्डा गर्दी का शिकार हुए यात्री जौनपुर जनपद के केराकत के रहने वाले हैं.
विंध्याचल धाम के बरतर तिराहा स्थिति वाहन स्टैंड के पास रविवार को गोला बाजार केराकत जौनपुर के रहने वाले विनय गुप्ता विंध्याचल धाम में मानी गई मनौती पूरी करने के लिए परिवार के महिला और बच्चों के साथ आए थे. हलवा पूड़ी बनाते समय ईंधन गैस खत्म हो गया. इस पर वह पास के ही दुकान पर लकड़ी लेने पहुंचे. उन्होंने गीली या सूखी लकड़ी देखने के लिए एक लकड़ी का टुकड़ा उठा लिया. इसी से नाराज मनबढ़ दुकानदार भड़क उठा और दर्शनार्थी की पिटाई करने लगा.
![शक्ति पीठ.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mir-02-thrashingofadevotee-bitepic-up10113_05122021193237_0512f_1638712957_1011.jpg)
इसे भी पढ़ें- घर में होनी थी बहन की शादी...गेस्ट हाउस बुक करने गए भाई की सड़क दुर्घटना में मौत
परिवार की महिलाओं ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उनकी भी पिटाई कर दी. जिसमें दुकानदार के घर के पुरुष और महिला भी मारपीट में शामिल थे. चीख पुकार के बीच मां के धाम में आए अन्य भक्त भीड़ का हिस्सा बने रहें. श्रद्धालु पास में ही स्थित थाने में शिकायत के बाद घायल यात्री का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. यात्री की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एक दुकानदार को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है.