ETV Bharat / state

युवक की हत्या के आरोप में 7 गिरफ्तार - seven arrested for killing youth by shooting

मिर्जापुर के बिरोही गांव (Birohi Village of Mirzapur) में 10 जुलाई की रात जमीन से मिट्टी निकालने के मामले में दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि गोली भी चलानी पड़ गई.

etv bharat
युवक की हत्या के आरोप में 7 गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 5:14 PM IST

मिर्जापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के बिरोही गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई राजेश नामक एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली चली थी, जिसमें 2 लोगों घायल हो गए थे. इस मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया. इस मामले में 8 लोग नामजद थे. एक की तलाश की जा रही है.

बिरोही गांव में 10 जुलाई की रात में जमीन से मिट्टी निकालने के मामले में दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि गोली भी चलानी पड़ गई. गोली लगने से एक ही परिवार के दो भाई घायल हो गए थे, जिन्हें फौरन परिजन अस्पताल पहुंचाए. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर (Varanasi Trauma Center) में रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है. मौत के बाद पुलिस ने धारा बढ़ाकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ेंः तबादलों में अनियमितताओं को लेकर सीएम योगी सख्त, दो दिन में मांगी रिपोर्ट

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने खुलासा किया कि 10 जुलाई को जमीन से मिट्टी निकालने के मामले में दो पक्षों में झड़प हो गई थी, जिसमें गोली भी चली थी. 2 लोग घायल हुए थे. एक की मौत हो गई है. पहले यह दोनों करीबी थे. लेकिन मिट्टी निकालने के दिन विवाद हो गया था. लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई गई थी. उन्होंने बताया कि राजेश और चंद्रशेखर घायल हुए थे. राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयोग की गई बंदूक को भी बरामद किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के बिरोही गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई राजेश नामक एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली चली थी, जिसमें 2 लोगों घायल हो गए थे. इस मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया. इस मामले में 8 लोग नामजद थे. एक की तलाश की जा रही है.

बिरोही गांव में 10 जुलाई की रात में जमीन से मिट्टी निकालने के मामले में दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि गोली भी चलानी पड़ गई. गोली लगने से एक ही परिवार के दो भाई घायल हो गए थे, जिन्हें फौरन परिजन अस्पताल पहुंचाए. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर (Varanasi Trauma Center) में रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है. मौत के बाद पुलिस ने धारा बढ़ाकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ेंः तबादलों में अनियमितताओं को लेकर सीएम योगी सख्त, दो दिन में मांगी रिपोर्ट

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने खुलासा किया कि 10 जुलाई को जमीन से मिट्टी निकालने के मामले में दो पक्षों में झड़प हो गई थी, जिसमें गोली भी चली थी. 2 लोग घायल हुए थे. एक की मौत हो गई है. पहले यह दोनों करीबी थे. लेकिन मिट्टी निकालने के दिन विवाद हो गया था. लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई गई थी. उन्होंने बताया कि राजेश और चंद्रशेखर घायल हुए थे. राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयोग की गई बंदूक को भी बरामद किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.