ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव: सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मां विंध्यवासिनी के किए दर्शन, दरगाह में चढ़ाई चादर - assembly election 2022

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियां कर रही हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आज मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे. उन्होंने मां के दर्शन कर मन्नतें मांगी. इसके बाद उन्होंने कंतित शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाई.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 1:31 PM IST

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव भले ही अगले साल हो, लेकिन नेताओं ने अभी से मंदिर-मस्जिद में माथा टेकना शुरू कर दिया है. मिर्जापुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद कंतित शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाकर हाजिरी लगाई.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक करने पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन किए. साथ ही कंतित शरीफ पहुंचकर दरगाह पर चादर चढ़ाई. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मां विंध्यवासिनी और दरगाह पर आकर हाजिरी लगाई है. साथ ही मन्नतें मांगी हैं कि प्रदेश और देश का लोकतंत्र बचे, गरीबी हटे, बेरोजगारी हटे, भाईचारा बड़े और समरस्ता बड़े. उन्होंने कहा कि यह देश बचे और देश के सब लोग खुश हाल हों. सब शांति से रहें, जिससे हमारे देश में अमन-चयन कायम रहे. साथ ही उन्होंने मीडिया वालों से कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव आप लोगों के हाथ में है. आप जिसे बनवाएंगे वह बनेगा.

पढ़ें: UP Assembly Elections 2022 : आगरा दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी, ब्रज क्षेत्र के नेताओं के साथ कर रहे मंथन

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के कार्य, व्यवहार और उनकी नीतियां, सिद्धांत, उनका विचार निश्चित रूप से जनता को ज्यादा पसंद हैं, इसीलिए पूरे प्रदेश में माहौल समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में एक समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे और कार्यकर्ताओं को सपा मुखिया के द्वारा प्रदेश में कराए गए कार्य और उनकी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात बैठक में कही.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव भले ही अगले साल हो, लेकिन नेताओं ने अभी से मंदिर-मस्जिद में माथा टेकना शुरू कर दिया है. मिर्जापुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद कंतित शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाकर हाजिरी लगाई.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक करने पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन किए. साथ ही कंतित शरीफ पहुंचकर दरगाह पर चादर चढ़ाई. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मां विंध्यवासिनी और दरगाह पर आकर हाजिरी लगाई है. साथ ही मन्नतें मांगी हैं कि प्रदेश और देश का लोकतंत्र बचे, गरीबी हटे, बेरोजगारी हटे, भाईचारा बड़े और समरस्ता बड़े. उन्होंने कहा कि यह देश बचे और देश के सब लोग खुश हाल हों. सब शांति से रहें, जिससे हमारे देश में अमन-चयन कायम रहे. साथ ही उन्होंने मीडिया वालों से कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव आप लोगों के हाथ में है. आप जिसे बनवाएंगे वह बनेगा.

पढ़ें: UP Assembly Elections 2022 : आगरा दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी, ब्रज क्षेत्र के नेताओं के साथ कर रहे मंथन

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के कार्य, व्यवहार और उनकी नीतियां, सिद्धांत, उनका विचार निश्चित रूप से जनता को ज्यादा पसंद हैं, इसीलिए पूरे प्रदेश में माहौल समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में एक समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे और कार्यकर्ताओं को सपा मुखिया के द्वारा प्रदेश में कराए गए कार्य और उनकी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात बैठक में कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.