मिर्जापुर: लॉकडाउन के चलते गुजरात में फंसे मिर्जापुर व आसपास के जिलों के प्रवासियों को लेकर सूरत से चली 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' गुरुवार को 3 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यहां से प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर से लेकर उनके घरों तक पहुंचाने के लिए 56 रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है.
प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बसें तैयार
दरअसल, लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे लाखों प्रवासी मजदूरों और छात्रों की घर वापसी के लिए सरकार स्पेशल ट्रेन चला रही है. मिर्जापुर में लॉकडाउन के दौरान पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर 3 बजे पहुंचेगी. गैर प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की कमी न हो, इसके परिवहन विभाग ने सिविल लाइन और लालगंज डिपो से भी बसें मंगाई हैं. परिवहन विभाग की कुल 56 बसें प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए तैयार हैं. इसमें 39 बसें ऐसी हैं, जिनको कहीं भी भेजा जा सकता है. इनमें से 17 बसें कम दूरी के लिए हैं.
मिर्जापुर जिले के एआरएम हरिशंकर पांडे ने बताया कि 14-15 मई को सूरत से प्रवासी मजदूर को लेकर दो ट्रेनों से आ रही हैं. मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के लिए 56 बसें तैयार हैं. इसके अलावा 20 बसें सिविल लाइन और 14 बसें लालगंज डिपो से मंगाई गई हैं. एक बस में 26 से 27 यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठेंगे. सभी को सुरक्षित घरों तक पहुंचाने के लिए हमारा स्टाफ तैयार है. थोड़ी सी असुविधा का भी सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते स्टाफ को आने-जाने में और होटल न खुले होने की वजह से खाने की समस्या हो रही है, लेकिन मजबूरी है और इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है.