मिर्जापुर: जिले में एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर अपनी मृत बेटी को जिंदा मानकर शव को एक महीने से घर में रखे हुए था. बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी शिकायत पुलिस ने की. रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार रिटायर्ड इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी अर्ध विक्षिप्त हैं.
जानें क्या है मामला
- मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र के हयात नगर इलाके का है.
- रिटायर्ड इंस्पेक्टर दिलावर खान ने अपनी बेटी की मौत के बाद शव को एक महीने घर में इस उम्मीद से छुपाकर रखा था कि उसकी बेटी जिंदा है.
- दिलावर खान के घर से लगातार आ रही बदबू से परेशान मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
- पहली बार जब पुलिस दिलावर खान के घर जांच करने पहुंची तो उन्होंने पुलिस को जांच नहीं करने दिया.
- घर से तेज बदबू आने पर मोहल्ले वालों ने फिर पुलिस से शिकायत की.
- दोबारा पुलिस जब जांच करने पहुंची तो दिलावर खान के बेटे भी वहां मौजूद थे.
- उनके बेटों ने यह स्वीकार किया कि घर में बहन जीनत खान का शव है.
- शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- एक महीने तक घर में शव पड़ा रहने के कारण पूरी तरह से गल चुका था.
- पड़ोसियों का कहना है कि रिटायर्ड इंस्पेक्टर अपनी बेटी को अक्सर मारता पीटता था.
- उसके चीखने की आवाज मोहल्ले में सुनाई पड़ती थी.
- हालांकि रिटायर्ड इंस्पेक्टर की बेटी की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
रिटायर्ड इंस्पेक्टर अपनी बेटी की मौत के बाद शव को करीब एक महीने से घर में रखे हुए था. रमजान के समय घर से लगातार आ रही बदबू से परेशान मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पहली बार पुलिस को घर में घुसने नहीं दिया गया. जब रिटायर्ड इंस्पेक्टर के परिजन घर आए तो पुलिस दलबल के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लिया. परिजनों का कहना है कि दोनों अर्ध विक्षिप्त थे, इसलिए छुपा कर रखा था. मामले की जांच की जा रही है.
-प्रकाश स्वरूप पांडेय, एएसपी