मिर्जापुर: रीता बहुगुणा जोशी जीत की मन्नत पूरी करने विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंचीं. मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के बाद इलाहाबाद से नवनिर्वाचित सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था का राज होगा.
महिलाओं के अधिकतर अपराध घर के अंदर से हो रहे हैं. लोगों को सोच बदलनी होगी. हाल ही में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 5 जवानों पर कहा कि आतंकवादियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा जा रहा है. सैकड़ों आतंकवादी मारे गए हैं. यह इनकी बौखलाहट है और बौखलाहट में इस प्रकार के कृत्य कर रहे हैं.
विंध्याचल पहुंचीं नवनिर्वाचित सांसद रीता बहुगुणा जोशी
- इलाहाबाद से सांसद के रूप में जीत के बाद मन्नत पूरी करने मिर्जापुर के विंध्याचल पहुंचीं बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया.
- उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सीएम बहुत सख्त हैं. उन्होंने अधिकारियों के साथ अभी हाल ही में बैठक भी की है.
- अपने पदों पर रहना है तो कानून व्यवस्था बेहतर से बेहतर बनाना है.
- राज्य में योगी और केंद्र में मोदी सरकार का लक्ष्य सबको सुरक्षा देना है.
- शीघ्र ही हम लोग उत्तर प्रदेश में एक शांतिपूर्ण माहौल बनाने में सफल होंगे.
- मैं यह भी कहूंगी कि बेटियों और महिलाओं पर जो अपराध हो रहे हैं वह अधिकतर घर के अंदर हो रहे हैं और यह ऐसे जगहों से हो रहे हैं जहां से आप सोच भी नहीं सकते.
- सामाज की जो परिस्थितियां हैं, इनको बदलने में हम लोगों को बहुत परिश्रम करना होगा.
- हर मानव को हर व्यक्ति को समझना होगा कि हर बेटी का अधिकार और सम्मान होता है.
- कानूनी प्रक्रिया तेज कर कम से कम 3 से 6 महीने में अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी.
- हाल ही में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 5 जवानों पर रीता बहुगुणा ने कहा कि आतंकवादियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा जा रहा है.