मिर्जापुर: शुक्रवार से शुरू हो रहे रमजान माह को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. रमजान में नमाज और सामानों की व्यवस्था को लेकर गुरुवार को मिर्जापुर डीएम सुशील कुमार पटेल और एसपी धर्मवीर सिंह ने मुस्लिम समुदाय के प्रमुखों के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि रमजान माह में किसी भी रोजेदार को किसी भी आवश्यक वस्तु की परेशानी नहीं होने दी जाएगी, आवश्यक सामग्री घरों पर ही मुहैया कराई जाएगी.
बैठक के दौरान अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि लॉकडाउन का इसी तरह से पालन करना है जैसा अब तक करते आए हैं. लॉकडाउन में सभी लोग रमजान पर घरों में ही नमाज पढ़ेंगे. अधिकारियों के इस बात पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी सहमति जताई. नजम अली ने कहा कि रमजान माह में घर से ही नमाज अदा की जाएगी. मस्जिद में मौलवी सहित 3 लोग ही रहेंगे. नजम ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव को लेकर हम लोग सतर्क हैं, लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
रमजान को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक की गई है. सभी से अपील की गई है कि घर में ही रहकर नमाज अदा करें. सभी लोग मान भी गए हैं. रमजान के दौरान लोगों के आवश्यकता हेतु सामग्रीयों की व्यवस्था कर दी गई है. तहसीलों में एसडीएम द्वारा सुनिश्चित कराया जाएगा.
सुशील कुमार पटेल, डीएम
लोगों के अपील की गई है कि 3 मई तक अपने अपने घरों में ही रहें. रमजान पर घर से ही नमाज अदा करें. 3 मई के बाद जैसा दिशा-निर्देश शासन से आएगा, उसी के तहत लोगों को सूचना दी जाएगी. फिलहाल लोगों के सुविधाओं का खयाल प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है.
धर्मवीर सिंह, एसपी