ETV Bharat / state

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सपा पर साधा निशाना, बोले- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का प्रभाव यूपी पर पड़ेगा

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) मंगलवार को मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने रबी उत्पादकता गोष्ठी कार्यक्रम (Rabi Productivity Seminar Program) में भाग लिया. वहीं, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, एक परिवार की नहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 7:00 PM IST

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सपा पर साधा निशाना

मिर्जापुर: विन्ध्याचल, वाराणसी और प्रयागराज मंडल की संयुक्त मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मध्य प्रदेश के होने वाले नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेकर सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, वह एक परिवार की पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय का लोकसभा चुनाव में प्रभाव पड़ेगा.

विंध्याचल के एक निजी लॉन में मंगलवार को विंध्याचल मंडल, वाराणसी मंडल और प्रयागराज मंडल की संयुक्त मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से पत्रकारों ने पूछा कि मध्य प्रदेश के होने जा रहे नए सीएम मोहन यादव का उत्तर प्रदेश में कितना प्रभाव पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा कि मोहन यादव भाजपा के कार्यकर्ता हैं. ग्राउंड लेवल से तीसरी बार चुने गए हैं. हमारी पार्टी एक राज्य के बारे में नहीं सोचती है. हम देश के बारे में सोचते हैं. प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि नेशन फर्स्ट, पार्टी सेकंड और परिवार थर्ड रहना चाहिए.

सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. एक परिवार की पार्टी नहीं है कि उस परिवार का ही आदमी बनेगा. समाज के सभी लोगों को प्रतिनिधित्व करते हुए नेतृत्व देने वाली भारतीय जनता पार्टी है. आवश्यकता के अनुसार पार्टी निर्णय करती है. उन्होंने कहा कि वे मीडिया से प्रार्थना करते हैं कि हमारा एक देश एक जन है इस भाव से आपको सोचना चाहिए. हर एक अच्छे कार्यकर्ता का प्रभाव हर राज्य पर पड़ता है. उत्तर प्रदेश में मोहन यादव का भी प्रभाव पड़ेगा और छत्तीसगढ़ के होने वाले नए सीएम विष्णुदेव साय का भी प्रभाव पड़ेगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को वाराणसी में एक विशाल रैली करने जा रहे हैं. तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. पांच राज्यों के चुनाव के बाद नीतीश कुमार मोदी के गढ़ से लोकसभा 2024 का बिगुल फूंकने आ रहे हैं, जिसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है. वहीं, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा नीतीश कुमार पहले बिहार में रैली करें और अपने साथियों की इकट्ठा रखे.

कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय किसान लोकशक्ति के जिला अध्यक्ष जमीर खान मंत्री से किसानों का पीड़ा बता रहे थे कि इसी दौरान उन्हें बोलने से रोक दिया गया. जमीर खान से कहा कि मंत्री जी हमारी बात को समझ नहीं पाए. उन्होंने कहा कि उनका कहना यह था कि किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को दिया जाता है. बैंक को जमीन उतनी बंधक बनानी चाहिए, जितनी का लोन है. उन्होंने कहा कि उनकी बात नहीं सुनी गई तो माइक वापस कर दिया. कहा कि यह सब जो कार्यक्रम किया जा रहा है, एक फॉर्मेलिटी है.

यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में भाजपा MLA राम दुलार गोंड़ दोषी करार, विधायकी पर खतरा

यह भी पढ़ें: कथावाचक शिवाकांत महाराज बोले- सनातन पर जहर उगलने वालों का कंस जैसा हश्र होगा

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सपा पर साधा निशाना

मिर्जापुर: विन्ध्याचल, वाराणसी और प्रयागराज मंडल की संयुक्त मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मध्य प्रदेश के होने वाले नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेकर सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, वह एक परिवार की पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय का लोकसभा चुनाव में प्रभाव पड़ेगा.

विंध्याचल के एक निजी लॉन में मंगलवार को विंध्याचल मंडल, वाराणसी मंडल और प्रयागराज मंडल की संयुक्त मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से पत्रकारों ने पूछा कि मध्य प्रदेश के होने जा रहे नए सीएम मोहन यादव का उत्तर प्रदेश में कितना प्रभाव पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा कि मोहन यादव भाजपा के कार्यकर्ता हैं. ग्राउंड लेवल से तीसरी बार चुने गए हैं. हमारी पार्टी एक राज्य के बारे में नहीं सोचती है. हम देश के बारे में सोचते हैं. प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि नेशन फर्स्ट, पार्टी सेकंड और परिवार थर्ड रहना चाहिए.

सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. एक परिवार की पार्टी नहीं है कि उस परिवार का ही आदमी बनेगा. समाज के सभी लोगों को प्रतिनिधित्व करते हुए नेतृत्व देने वाली भारतीय जनता पार्टी है. आवश्यकता के अनुसार पार्टी निर्णय करती है. उन्होंने कहा कि वे मीडिया से प्रार्थना करते हैं कि हमारा एक देश एक जन है इस भाव से आपको सोचना चाहिए. हर एक अच्छे कार्यकर्ता का प्रभाव हर राज्य पर पड़ता है. उत्तर प्रदेश में मोहन यादव का भी प्रभाव पड़ेगा और छत्तीसगढ़ के होने वाले नए सीएम विष्णुदेव साय का भी प्रभाव पड़ेगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को वाराणसी में एक विशाल रैली करने जा रहे हैं. तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. पांच राज्यों के चुनाव के बाद नीतीश कुमार मोदी के गढ़ से लोकसभा 2024 का बिगुल फूंकने आ रहे हैं, जिसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है. वहीं, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा नीतीश कुमार पहले बिहार में रैली करें और अपने साथियों की इकट्ठा रखे.

कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय किसान लोकशक्ति के जिला अध्यक्ष जमीर खान मंत्री से किसानों का पीड़ा बता रहे थे कि इसी दौरान उन्हें बोलने से रोक दिया गया. जमीर खान से कहा कि मंत्री जी हमारी बात को समझ नहीं पाए. उन्होंने कहा कि उनका कहना यह था कि किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को दिया जाता है. बैंक को जमीन उतनी बंधक बनानी चाहिए, जितनी का लोन है. उन्होंने कहा कि उनकी बात नहीं सुनी गई तो माइक वापस कर दिया. कहा कि यह सब जो कार्यक्रम किया जा रहा है, एक फॉर्मेलिटी है.

यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में भाजपा MLA राम दुलार गोंड़ दोषी करार, विधायकी पर खतरा

यह भी पढ़ें: कथावाचक शिवाकांत महाराज बोले- सनातन पर जहर उगलने वालों का कंस जैसा हश्र होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.