ETV Bharat / state

मिर्जापुर: लॉकडाउन के चलते पोल्ट्री उद्योग चौपट, नहीं मिल रहा मुर्गों का चारा - मिर्जापुर

कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन ने कारोबारियों की समस्याएं बढ़ा दी है. इसी के तहत उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पोल्ट्री व्यापारी काफी परेशान हैं. मुर्गियों के चारे नहीं मिलने से उन्हें जिंदा रख पाना मुश्किल साबित हो रहा है.

problems of poultry traders due to corona
problems of poultry traders due to corona
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: लॉकडाउन जहां कोरोना वायरस महामारी को रोकने में सार्थक साबित हो रहा है. वहीं यह कुछ कारोबारियों के लिए मुश्किलों का सबब बनता जा रहा है. लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें बंद हैं. ऐसे में मिर्जापुर पोल्ट्री उद्योग के व्यापारियों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. उन्हें मुर्गियों का चारा नहीं मिल पा रहा है. हालात ये हो गए हैं कि इन्हें जिंदा रख पाना मुश्किल हो रहा है.

समस्याएं बताते पोल्ट्री व्यापारी.
लॉकडाउन ने बढ़ाई व्यापारियों की समस्याएं-जानलेवा कोरोना वायरस का असर अब पूरे देश सहित मिर्जापुर के पोल्ट्री उद्योग पर भी दिखने लगा है. लॉकडाउन में सभी दुकानें और होटल्स बंद हैं. ऐसे में पोल्ट्री उद्योग व्यापारियों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. लॉकडाउन की वजह से ना तो चारा आ पा रहा है न मुर्गों की बिक्री हो पा रही है. लॉकडाउन की वजह से पूरा कारोबार ठप हो गया है. अब इन मुर्गियों को जिंदा रख पाना भी मुश्किल होता जा रहा है.इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 22 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 387


पोल्ट्री उद्योग कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते बहुत परेशानी हो रही है. चारा उपलब्ध नहीं होने के कारण इन्हें खाना नहीं खिला पा रहे हैं. चारा उपलब्ध ना होने के कारण इन मुर्गियों के बच्चों को बचा पाना मुश्किल हो रहे है. उनका कहना है, कि पहले वो फुटकर में ही 10 से 15 हजार बेच लेते थे. अब नुकसान हो रहा है. इसी से पूरा परिवार चलता है, लेकिन अब चलाना मुश्किल हो रहा है.

मिर्जापुर: लॉकडाउन जहां कोरोना वायरस महामारी को रोकने में सार्थक साबित हो रहा है. वहीं यह कुछ कारोबारियों के लिए मुश्किलों का सबब बनता जा रहा है. लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें बंद हैं. ऐसे में मिर्जापुर पोल्ट्री उद्योग के व्यापारियों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. उन्हें मुर्गियों का चारा नहीं मिल पा रहा है. हालात ये हो गए हैं कि इन्हें जिंदा रख पाना मुश्किल हो रहा है.

समस्याएं बताते पोल्ट्री व्यापारी.
लॉकडाउन ने बढ़ाई व्यापारियों की समस्याएं-जानलेवा कोरोना वायरस का असर अब पूरे देश सहित मिर्जापुर के पोल्ट्री उद्योग पर भी दिखने लगा है. लॉकडाउन में सभी दुकानें और होटल्स बंद हैं. ऐसे में पोल्ट्री उद्योग व्यापारियों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. लॉकडाउन की वजह से ना तो चारा आ पा रहा है न मुर्गों की बिक्री हो पा रही है. लॉकडाउन की वजह से पूरा कारोबार ठप हो गया है. अब इन मुर्गियों को जिंदा रख पाना भी मुश्किल होता जा रहा है.इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 22 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 387


पोल्ट्री उद्योग कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते बहुत परेशानी हो रही है. चारा उपलब्ध नहीं होने के कारण इन्हें खाना नहीं खिला पा रहे हैं. चारा उपलब्ध ना होने के कारण इन मुर्गियों के बच्चों को बचा पाना मुश्किल हो रहे है. उनका कहना है, कि पहले वो फुटकर में ही 10 से 15 हजार बेच लेते थे. अब नुकसान हो रहा है. इसी से पूरा परिवार चलता है, लेकिन अब चलाना मुश्किल हो रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.