मिर्जापुर: वाराणसी और मिर्जापुर की सीमा नारायणपुर पर प्रियंका गांधी को प्रशासन ने रोक दिया. इससे नाराज प्रियंका गांधी धरने पर बैठ गईं. इसके बाद पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें कुछ भी कर लें, हम नहीं झुकेंगे.
- बुधवार को जनपद सोनभद्र के घोरावल थाना इलाके में हुई भीषण गोलीकांड में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे.
- उनके परिजनों के मिलने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को सोनभद्र का दौरा करने वाली थीं.
- लेकिन जिला प्रशासन ने जिले की सभी सीमाएं सील कर धारा 144 लागू कर दी.
- प्रशासन के अनुसार, किसी भी बड़े नेता को जिले में आने की अनुमति नहीं है.
- इसके लिए जिले के सभी बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है, जिससे किसी भी नेता का प्रवेश वहां पर न हो सके.