मिर्जापुर: जिला प्रशासन द्वारा प्रियंका गांधी को शुक्रवार से ही चुनार गेस्ट हाउस में रोका गया था. वहीं कुछ पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद शनिवार को प्रियंका गांधी वाराणसी के लिए रवाना हो गईं. प्रियंका गांधी पीड़ितों से मिलकर भावुक हो गईं. इस दौरान प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही.
मिर्जापुर से रवाना हुईं प्रियंका गांधी
- मिर्जापुर जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे से ज्यादा प्रियंका गांधी को रोका गया था.
- इस दौरान प्रियंका गांधी पीड़ित परिजनों से मिलने को लेकर जिद्द पर अड़ी हुईं थी.
- वहीं शनिवार को प्रियंका गांधी ने कुछ पीड़ित परिजनों से मुलाकात की.
- पीड़ित परिजनों से मिलकर प्रियंका गांधी भावुक हो गईं.
- प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हे मिर्जापुर प्रशासन हिरासत में लिया था.
- वहीं इस पूरे मामले में मिर्जापुर के जिलाधिकारी ने भी अपनी बात रखी.
मैं प्रियंका गांधी को हिरासत में नहीं लिया था. मैंने रोका हुआ था कि आप सोनभद्र नहीं जा सकती हैं. वहां 144 धारा लगी हुई है. आप सोनभद्र के अलावा कहीं भी जा सकती हैं.
-अनुराग पटेल, जिलाधिकारी, मिर्जापुर