मिर्जापुर: लॉकडाउन में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार गरीब लोगों के बैंक खातों में पैसे भेज रही है, जिससे कि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. पैसे निकालने के लिए बैंकों पर भीड़ लग रही है. बैंकों पर भीड़ कम करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए डाकघरों का सहारा लेना पड़ रहा है.
मिर्जापुर के सभी डाकघरों पर अब कोई भी लाभार्थी जाकर पैसा निकाल सकता है. चाहे किसी भी बैंक का क्यों न हो. एक बार में 10 हजार रुपये तक निकाला जा सकता है. इसके लिए लाभार्थी को बैंक पासबुक, मोबाइल और आधार कार्ड डाकघर ले जाना है. ज्यादातर डाकघर 3 किलोमीटर के अंदर हैं, जिससे भीड़ भी कम हो जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जा सकता है.
इसके अलावा वृद्ध निराश्रित और विधवा महिलाओं के लिए भी डाकघर के कर्मचारी गांव में जाएंगे और माइक्रो एटीएम के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाएंगे,
इसे भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा
बैंकों में भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने को देखते हुए डाक विभाग से बात करके हमने अपने सभी उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी और प्रधानों को निर्देशित किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं और डाकघरों पर निर्देशित करें. डाक कर्मचारी माइक्रो एटीएम के माध्यम से जाकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम करेंगे.
अविनाश सिंह,सीडीओ मिर्जापुर