ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक के छात्र का कमरे में मिला शव, आत्महत्या की आशंका

मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के पुरानी दशमी नई बस्ती में किराए के मकान में रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने खुदकुशी कर ली है. आशंका जाहिर की जा रही है कि पेपर सही नहीं होने के चलते छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

mirzapur
पॉलिटेक्निक छात्र ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 7:53 PM IST

मिर्जापुर: कटरा कोतवाली क्षेत्र के पुरानी दशमी नई बस्ती में किराए के मकान में रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने खुदकुशी कर ली है. आशंका जाहिर की जा रही है कि पेपर सही नहीं होने के चलते छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

पॉलिटेक्निक के छात्र ने की आत्महत्या
मिर्जापुर राजकीय पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे तृतीय वर्ष के छात्र ने कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी. मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र के पुरानी दशमी नई बस्ती स्थित किराए के मकान में अपने दो भाइयों के साथ रहकर पॉलिटेक्निक मैकेनिकल तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. दो घंटे बाद जब उसका चचेरा भाई कोचिंग पढ़ कर कमरे पर आया. तो अंदर से दरवाजा बंद था. जिसके बाद उसने खिड़की खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोल कर शव को फंदे से उतरवाया.

सोनभद्र का रहने वाला था छात्र
पुलिस के मुताबिक सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के देवरी गांव का रहनेवाला ऋषिकेश यादव अपने बड़े भाई अभिषेक और चचेरे भाई अरुण यादव के साथ राजेंद्र बिंद के मकान में किराये पर रहता था. शनिवार की सुबह 6 बजे चचेरा भाई अरुण यादव कोचिंग के लिए चला गया. जब वो लौटकर कमरे पर आया, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. खिड़की से देखा तो ऋषिकेश पंखे पर चादर के सहारे फंदे पर लटका हुआ था. उसने सूचना परिवार और पुलिस को दी.

खराब पेपर के चलते आत्महत्या की आशंका
किराए के मकान में साथ में रह कर पढ़ाई कर रहे चचेरे भाई अरुण यादव ने बताया कि आत्महत्या के पीछे का कारण पेपर खराब होने की आशंका है. क्योंकि तबीयत खराब हो जाने से बाद वह तनाव में रहता था. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मिर्जापुर: कटरा कोतवाली क्षेत्र के पुरानी दशमी नई बस्ती में किराए के मकान में रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने खुदकुशी कर ली है. आशंका जाहिर की जा रही है कि पेपर सही नहीं होने के चलते छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

पॉलिटेक्निक के छात्र ने की आत्महत्या
मिर्जापुर राजकीय पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे तृतीय वर्ष के छात्र ने कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी. मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र के पुरानी दशमी नई बस्ती स्थित किराए के मकान में अपने दो भाइयों के साथ रहकर पॉलिटेक्निक मैकेनिकल तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. दो घंटे बाद जब उसका चचेरा भाई कोचिंग पढ़ कर कमरे पर आया. तो अंदर से दरवाजा बंद था. जिसके बाद उसने खिड़की खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोल कर शव को फंदे से उतरवाया.

सोनभद्र का रहने वाला था छात्र
पुलिस के मुताबिक सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के देवरी गांव का रहनेवाला ऋषिकेश यादव अपने बड़े भाई अभिषेक और चचेरे भाई अरुण यादव के साथ राजेंद्र बिंद के मकान में किराये पर रहता था. शनिवार की सुबह 6 बजे चचेरा भाई अरुण यादव कोचिंग के लिए चला गया. जब वो लौटकर कमरे पर आया, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. खिड़की से देखा तो ऋषिकेश पंखे पर चादर के सहारे फंदे पर लटका हुआ था. उसने सूचना परिवार और पुलिस को दी.

खराब पेपर के चलते आत्महत्या की आशंका
किराए के मकान में साथ में रह कर पढ़ाई कर रहे चचेरे भाई अरुण यादव ने बताया कि आत्महत्या के पीछे का कारण पेपर खराब होने की आशंका है. क्योंकि तबीयत खराब हो जाने से बाद वह तनाव में रहता था. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.