मिर्जापुर. पूर्वांचल के 9 जनपदों के साथ मिर्जापुर जिले में पांच विधानसभाओं के लिए चुनावी दंगल 7 मार्च को होगा. इसके लिए 2500 पोलिंग पार्टी रवाना की जा रही है. 2268 बूथों पर मतदान सोमवार को सुबह 7 बजे से शुरू होगा 6 बजे तक होगा. मिर्जापुर जनपद में 60 प्रत्याशी निर्दल सहित मैदान में हैं. 1891042 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
मिर्जापुर के राजकीय पॉलिटेक्निक ग्राउंड (Government Polytechnic Ground) से पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. 2500 पोलिंग पार्टी रिजर्व के साथ लगाई गई है. इसके अलावा 10000 मतदान कर्मी चुनाव में लगाए गए हैं. कुल 2268 बूथ है जिसमें 109 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र है. सभी मतदान कर्मी ईवीएम मशीन और प्रपत्र को बस और बोलेरो गाड़ी में ले जा रहे हैं.
6 जनपद की पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री और पीएससी लगाई गई है. नक्सल प्रभावित इलाकों में डेढ़ सेक्शन अलग से पीएससी और पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी. सभी बूथों पर,हर बूथ पैरा मिलिट्री फोर्स रहेगी. नक्सल प्रभावित जिले में संवेदनशील बूथ की संख्या 336 व अतिसंवेदनशील बूथ की संख्या 175 है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए 21 जोनल मजिस्ट्रेट और 145 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. नक्सल प्रभावित बूथों पर अन्य बूथों से डबल सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा वेबकास्टिंग के जरिए भी बूथों पर निगरानी की जाएगी.
मिर्जापुर जनपद में कुल 5 विधानसभा सीटें है. पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और अपना दल (एस) गठबंधन ने मिलकर सभी सीटों जीत हासिल की थी. जिले में कुल 60 प्रत्याशी मैदान में हैं. जनपद में कुल वोटर 1891042 हैं जिसमें 992400 पुरुष मतदाता 898512 महिला मतदाता है. सोमवार सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू होगा और 6 बजे शाम तक चलेगा.
आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद की दस विधानसभाओं के लिए भी पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं. 2345 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही 4292 बूथ स्थल बनाए गए है. इसमें जिले के 36 लाख 45 हजार 548 मतदाता मतदान करेंगे.
मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल ने बताया कि 5 स्थानों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. इसमें सदर व मुबारकपुर विधानसभा के लिए दुर्गा जी पीजी कॉलेज च़ंंडेे्सर, सगड़ी व गौपालपुर विधानसभा के लिए राजकीय आईटीआई कॉलेज, अतराैलिया के लिए एसकेपी इंटर कालेज से, दिदारगंज व फूलपुर और निजामबाद विधानसभा के लिए कषि महाविद्यालय कोटवा रानी की सराय लालगंज व मेहनगर विकासखंड के लिए महामृत्युंजय डेटंल कालेज से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से जिले में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है.
चंदौली (चकिया में शाम 4 बजे तक होगा मतदान)
चंदौली से पोलिंग पार्टियां रविवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी से रवाना हुईं. उन्हें ईवीएम व मतदान सामग्री देकर विभिन्न वाहनों से बूथों के लिए रवाना किया गया. कुल 1865 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं. इसमें 1694 बूथों पर जाएंगी. वहीं, 171 पार्टियां रिजर्व में रहेंगी जिन्हें जरूरत पड़ने पर भेजा जाएगा.
गौरतलब है कि जिले में सात मार्च को मतदान होगा. मुगलसराय विधानसभा के लिए 498, सकलडीहा में 428, सैयदराजा में 433 और चकिया में 506 पोलिंग पार्टियां गठित की गईं हैं. पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री व ईवीएम वितरण के लिए नवीन मंडी में टेबल लगाए गए थे. यहां से मतदान सामग्री व ईवीएम दिया गया.
पीठासीन अधिकारियों ने बस्ते में रखी सामग्री का मिलान किया. इसके बाद वाहनों में बैठकर बूथों के लिए रवाना हुए. मंडी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे. वाहनों को बाहर ही रोक दिया गया. शाम तक पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच जाएंगी.
गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित चकिया में सुबह 7 से 4 बजे मतदान किया जाएगा जबकि मुगलसराय, सकलडीहा और सैयदराजा विधानसभा में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. प्रत्येक पोलिंग पार्टी के साथ तीन पुलिस कर्मियों और एक एसआई को तैनात किया गया है. जो बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 1865 पोलिंग पार्टियों को बूथों पर रवाना किया गया है. वहीं, रिजर्व में 171 पोलिंग पार्टियों को नवीन मंडी में रखा गया है. सभी बूथों पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.
वाराणसी में रविवार को निर्धारित 5 स्थलों से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए वाहनों से रवाना हुईं. जिले में कुल 1248 मतदान केंद्र के 3371 बूथों के लिए पार्टियां रवाना हो रहीं हैं. एक पार्टी में पीठासीन अधिकारी समेत तीन मतदान अधिकारी मौजूद रहेंगे. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उदय प्रताप कॉलेज से पिंडरा और सेवापुरी, मंडी समिति पहड़िया से अजगरा और शिवपुर ,जगतपुर इंटर कॉलेज से रोहनिया और कैंट, कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज नदेसर से शहर उत्तरी और क्रिस्चियन नर्सरी प्राइमरी स्कूल नदेसर से शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां रवाना हो रहीं हैं.
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा कि वाराणसी में कोविड को देखते हुए एक जगह से सारी पोलिंग पार्टियों को न रवाना करा के पांच अलग डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं. 60 प्रतिशत से ज़्यादा पोलिंग पार्टियां डिस्पैच सेंटर से बूथ के लिए रवाना हो चुकी हैं. वाराणसी कुल 3371 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जो 8 विधानसभा क्षेत्रों में है. कुल 1248 केंद्र है. हर केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
वहीं, उन्होंने कहा कि वाराणसी 3371 बूथों में से 533 ऐसे बूथ हैं जो संवेदनशील हैं. संवेदनशीलता इस आधार पर है कि कहीं कोई पूर्व घटना हुई हो, कहीं कोई संवेदनशीलता की स्थिति तो नहीं. राजनीतिक या धार्मिक प्रतिद्वंद्विता की वजह से या कोई जातिगत झगड़ा हो. इस आधार पर कुल 13 संवेदनशील बूथों को चिह्नित किया गया है. ऐसे बूथों पर सुरक्षा की व्यवस्था, लाइव टेलिकास्टिंग की व्यवस्था करायी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप