मिर्जापुर: वाराणसी खंड के स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव का मतदान कराने के लिए मिर्जापुर के राजकीय इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है. जिले में 16 मतदान केंद्रों पर 41 बूथों पर शिक्षक के 1,925 मतदाता और स्नातक के 16,654 मतदाता अपने मतों का एक दिसंबर को प्रयोग करेंगे. चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए हर एक बूथ पर चार अधिकारी लगाए गए हैं. इनके साथ सुरक्षा के लिए पुलिस की भी तैनाती की गई है.
कुल 41 बूथों पर होगा मतदान
एक दिसंबर को वाराणसी खंड के स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव का मतदान सुबह 8 बजे से 5 बजे तक होगा. मतगणना वाराणसी में तीन दिसंबर को होगी. वाराणसी खंड स्नातक के लिए मिर्जापुर जिले में कुल 16,654 मतदाता है जो 27 बूथों पर मतदान करेंगे. वहीं वाराणसी खंड शिक्षक चुनाव के लिए जिले में कुल 1,925 मतदाता 14 बूथों पर अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
45 पीठासीन और 135 मतदान अधिकारियों की होगी तैनाती
मतदान कार्य के लिए भारी सुरक्षा बल के साथ कुल 45 पीठासीन अधिकारियों और 135 मतदान अधिकारियों की व्यवस्था की गई है. मतदान के दिन वीडियोग्राफी भी की जाएगी. मतदानकर्मियों को कोरोना वायरस के बचाव के लिए थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और हैंड ग्लव्स आदि की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष और भयमुक्त सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले को चार जोन 16 सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टर और जोनल में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके अलावा 30 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं. प्रत्येक 2 घंटे में पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी में पड़े मत की संख्या को नोट करेंगे. मतदान समाप्ति के 5 मिनट पहले तक मतदाताओं की लाइन में लगे सभी मतदाता वोट करेंगे.
एक दिसंबर को होने वाले वाराणसी खंड के स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियाों को रवाना किया जा रहा है. हर पोलिंग पार्टी के साथ अधिकारी और पुलिस की तैनाती की गई है.
-सुशील कुमार पटेल, डीएम