मिर्जापुर: जिले के मड़िहान इलाके में पुलिस को फर्जी लूट की सूचना देकर 2 लाख 44 हजार रुपये गायब करने वाले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है. घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
दरअसल गुरुवार को सूर्या ज्योति माइक्रो फाइनेंस कंपनी मड़िहान में काम करने वाले अमरेश मौर्य और संजय कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि विंडम फाल रोड पर उनकी बाइक में अज्ञात लोगों ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गिरकर बेहोश हो गए. इस दौरान बैग में रखे 2 लाख 44 हजार रुपये अज्ञात लोगों ने लूट लिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की, तो दोनों का जवाब पुलिस को संदिग्ध लगा. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने लालच में घटना को अंजाम दिया था.
वहीं पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों की तहरीर कर मुकदमा दर्ज कर कंपनी के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. आपोरियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 44 हजार रुपये, पांच मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की है. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.