मिर्जापुर: जनपद में शराब तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जी हां एक बार फिर मिर्जापुर के कंछवा पुलिस ने हरियाणा से बिहार लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप को बरामद किया है. साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं, बरामद हुई शराब की कीमत लगभग 16 लाख बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, कंछवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कटका ढ़ाबा के पास एक डीसीएम खड़ी है, जिसमें शराब गंध आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डीसीएम सवार 02 व्यक्तियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई. इस दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुई है.
यह भी पढ़ें- मुकेश मिश्रा हत्याकांड मामले में नामजद सभी आरोपी गिरफ्तार: एएसपी सिटी
इसके बाद टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 200 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब मिली. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि डीसीएम गाड़ी में अवैध शराब लादकर बिहार प्रान्त बेचने जा रहे थे. जहां बिक्री के बाद पैसे को आपस में बांट लेते है. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति हरियाणा के रहने वाले हैं. जबकि बरामद हुई शराब की कीमत लगभग 16 लाख बताई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप