मिर्जापुरः पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने बाइक चोर गैंग के 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से ग्यारह चोरी की बाइक बरामद की गई है. ये बाइक चोरी कर अलग-अलग जिलों में बेच देते थे. पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी.
चारों बाइक चोरों की गिरफ्तारी जिले के कटरा कोतवाली के बथुआ इलाके से की गई. ये नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक की चोरी किया करते थे. इनके पास से चोरी की 11 बाइक बरामद की गई है. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद ये अलग-अलग जिलों में उसे बेचते थे. पूरा इलाका इनके खौफ से दहशत में था. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है.
इसे भी पढ़े- अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कहा- भाजपा ने कानून व्यवस्था को बनाया बंधक
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से शहर में बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा था. कटरा कोतवाली और शहर कोतवाली की पुलिस गहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान जानकारी मिली कि चार बाइक सवार कटरा कोतवाली क्षेत्र में स्टेशन से होकर गुजरेंगे. पुलिस ने उन्हें देख जब रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. चारों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि ये सभी अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए गाड़ियों की चोरी किया करते थे. चोरी के बाद वे रेलवे स्टेशन के पीछे झाड़ियों में उन गाड़ियों को छिपा देते थे. इसके बाद चोरी की गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर उन्हें दूसरे जिलों में बेच देते थे. पकड़े गए गैंग के 3 अपराधी पड़री थाना क्षेत्र के हैं जबकि एक शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें- मामूली विवाद में खून की होली, जमीन पर पटककर की डेढ़ माह के बच्चे की हत्या