ETV Bharat / state

मिर्जापुर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार - बाइक चोरी की घटना को देते थे अंजाम

यूपी के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपराधियों के पास से चार तमंचे और चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

six vehicle thieves arrested in mirzapur
मिर्जापुर में 6 वाहन चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. चोरी की 10 बाइक के साथ गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से चार तमंचे और चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान शातिर चोरों ने बताया कि अलग-अलग जगह से बाइक चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

पुलिस को बड़ी सफलता
सक्रिय अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह गिरोह बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हलिया थाना क्षेत्र के बंजारी कला में श्री कृष्ण शरण सिंह माध्यमिक विद्यालय के पास से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि इस गिरोह के सदस्य बाइक चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदलकर वाहन बेचते थे. अपराधियों के पास से चोरी के 10 बाइक के साथ चार तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. यह शातिर चोर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर दूसरी जगह बाइक को बेच दिया करते थे.

आरोपियों के नाम दर्ज हैं कई मुकदमे
गिरफ्तार गए अपराधियों में सतीश कुमार शुक्ला जनपद रीवा का रहने वाला है. वहीं पांच आरोपी जितेंद्र कोल, दिनेश कुमार, अनुज दुबे, ओम प्रकाश पांडे और आशीष कुमार बिंद प्रयागराज जनपद के रहने वाले हैं. गैंग का सरगना जितेंद्र कोल है. मिर्जापुर और प्रयागराज के केस मिलाकर इसके ऊपर पांच मुकदमे दर्ज हैं. आशीष कुमार बिंद पर तीन मुकदमे हैं. दिनेश और सतीश कुमार पर एक-एक मुकदमे दर्ज हैं.


पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इनके साथियों की तलाश की जा रही है.
-धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक

मिर्जापुर: जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. चोरी की 10 बाइक के साथ गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से चार तमंचे और चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान शातिर चोरों ने बताया कि अलग-अलग जगह से बाइक चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

पुलिस को बड़ी सफलता
सक्रिय अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह गिरोह बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हलिया थाना क्षेत्र के बंजारी कला में श्री कृष्ण शरण सिंह माध्यमिक विद्यालय के पास से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि इस गिरोह के सदस्य बाइक चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदलकर वाहन बेचते थे. अपराधियों के पास से चोरी के 10 बाइक के साथ चार तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. यह शातिर चोर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर दूसरी जगह बाइक को बेच दिया करते थे.

आरोपियों के नाम दर्ज हैं कई मुकदमे
गिरफ्तार गए अपराधियों में सतीश कुमार शुक्ला जनपद रीवा का रहने वाला है. वहीं पांच आरोपी जितेंद्र कोल, दिनेश कुमार, अनुज दुबे, ओम प्रकाश पांडे और आशीष कुमार बिंद प्रयागराज जनपद के रहने वाले हैं. गैंग का सरगना जितेंद्र कोल है. मिर्जापुर और प्रयागराज के केस मिलाकर इसके ऊपर पांच मुकदमे दर्ज हैं. आशीष कुमार बिंद पर तीन मुकदमे हैं. दिनेश और सतीश कुमार पर एक-एक मुकदमे दर्ज हैं.


पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इनके साथियों की तलाश की जा रही है.
-धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.