ETV Bharat / state

पेय जल योजना के पाइप चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा - अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा

मिर्जापुर में पुलिस ने पेयजल योजना के पाइप जमीन से खोद कर बेचने और खरीदने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.

गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा
गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 10:35 PM IST

मिर्जापुर: पाइप पेयजल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपों की चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह को पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने विंध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 20 क्विंटल पाइप और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है. तीनों अभियुक्त पाइप जमीन से खोद कर निकाल कर बेचते और पाइप खरीदते भी थे. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना पाइप पेयजल योजना मिर्जापुर और सोनभद्र के हर गांव के सभी घरों तक पहुंचाए जाने का अभियान तेजी से चल रहा है. गांव-गांव बिछाई जा पेयजल पाइप लाइन कुछ समय से चोरी हो जा रही थी. यूपी जल निगम विभाग के ऑपरेटर राजाराम ने विंध्याचल थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी.

विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर कामापुर गांव में पेयजल योजना में लगी पाइप लाइन को अज्ञात चोरों ने खोद कर चोरी कर लिया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विंध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 30 बोरी जल निगम के लोहे के पाइप मिले हैं. जिसका वजन 20 क्विंटल है. साथ ही दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें:पुलिस की आईडी पर साइबर क्राइम, एसपी के नाम पर व्यापारियों से मांग रहे पैसे


मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में खुलासा करते हुए बताया कि पाइप पेयजल योजना के तहत गांव में बिछाई पाइप चोरी हो जा रही थी. पुलिस ने पाइप चोर करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ 30 बोरी लोहे की पाइप बरामद हुए हैं. गिरफ्तार चोरों में जितेंद्र बिंद, सुरेश बिंद और शिव दुलार हैं. यह तीनों विंध्याचल थाना अंतर्गत के रहने वाले हैं. इनमे पाइप खोद कर चोरी करने वाले और खरीदने वाले शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: पाइप पेयजल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपों की चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह को पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने विंध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 20 क्विंटल पाइप और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है. तीनों अभियुक्त पाइप जमीन से खोद कर निकाल कर बेचते और पाइप खरीदते भी थे. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना पाइप पेयजल योजना मिर्जापुर और सोनभद्र के हर गांव के सभी घरों तक पहुंचाए जाने का अभियान तेजी से चल रहा है. गांव-गांव बिछाई जा पेयजल पाइप लाइन कुछ समय से चोरी हो जा रही थी. यूपी जल निगम विभाग के ऑपरेटर राजाराम ने विंध्याचल थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी.

विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर कामापुर गांव में पेयजल योजना में लगी पाइप लाइन को अज्ञात चोरों ने खोद कर चोरी कर लिया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विंध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 30 बोरी जल निगम के लोहे के पाइप मिले हैं. जिसका वजन 20 क्विंटल है. साथ ही दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें:पुलिस की आईडी पर साइबर क्राइम, एसपी के नाम पर व्यापारियों से मांग रहे पैसे


मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में खुलासा करते हुए बताया कि पाइप पेयजल योजना के तहत गांव में बिछाई पाइप चोरी हो जा रही थी. पुलिस ने पाइप चोर करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ 30 बोरी लोहे की पाइप बरामद हुए हैं. गिरफ्तार चोरों में जितेंद्र बिंद, सुरेश बिंद और शिव दुलार हैं. यह तीनों विंध्याचल थाना अंतर्गत के रहने वाले हैं. इनमे पाइप खोद कर चोरी करने वाले और खरीदने वाले शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.