मिर्जापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को जल जीवन मिशन के अंतर्गत 'हर घर, नल से जल' योजना के तहत विंध्य क्षेत्र को 5 हजार 555 करोड़ की सबसे बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इसको लेकर मिर्जापुर में तैयारियां जिला प्रशासन ने शुरू कर दी हैं. सोनभद्र 14 और मिर्जापुर जिले में 9 वाटर प्लांट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. सोनभद्र में शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री सीधे मिर्जापुर आएंगे. हेलिकाप्टर से वे टांडा फाल पहुंचेंगे, जहां गोपाष्टमी के दिन गोआश्रय स्थल में गो पूजा करेंगे. साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्कूल ड्रेस की सिलाई का पारिश्रमिक चेक का वितरण करेंगे.
मिनट टू मिनट मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
प्रोटोकॉल के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को सोनभद्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मिर्जापुर के टांडा फाल स्थित गो आश्रय स्थल पर पहुंचकर गोपाष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद सीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के तहत महिलाओं को स्कूली ड्रेस की सिलाई का पारिश्रमिक चेक देने के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इस कार्यक्रम में भाग लेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री के आने को लेकर टांडा फाल और देवरी में हेलिपैड बनाया जा रहा है. टांडा फाल पहुंचकर गोपाष्टमी को लेकर गोशाला में गो का पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री एनआरएलएम की पांच महिलाओं को 1 करोड़ 11 लाख रुपये का डेमो चेक देंगे. इसका लाभ समूह की 1007 महिलाओं को मिलेगा. यहां से सीएम अष्टभुजा और विंध्याचल जाएंगे. अष्टभुजा डाक बंगला पर आयोजित कार्यक्रम में विंध्य कॉरिडोर की समीक्षा बैठक भी होगी, जिसमें कमिश्नर, जिलाधिकारी, एसपी सहित जिले के अधिकारी शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करेंगे. पूरे कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है.