मिर्जापुर : लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को उनके गंतव्य तक छोड़ने के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है. बसों में डीजल की कमी ना होने पाए इसके लिए जिले के पेट्रोलियम एसोसिएशन ने एक पहल की है. जिले के पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पेट्रोल पंप मालिकों से अनुरोध कर 40-40 लीटर डीजल नि:शुल्क जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही है. जनपद के सभी 125 पेट्रोल पंप मालिक इसके लिए आगे आए हैं.
वहीं पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि हम लोगों ने नोटबंदी के समय भी सरकार के आदेशों का पालन किया था. आज इस कोरोना महामारी के समय भी हम लोग मदद कर रहे हैं, लेकिन हमारी तकलीफ सरकार सुन नहीं रही है. 6 महीने पहले मार्जिन रिवीजन किए जाने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.
पेट्रोलियम एसोसिएशन सचिव ने दी जानकारी
पेट्रोलियम एसोसिएशन के सचिव राजीव मेहरोत्रा का कहना है कि भारी संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. इसको लेकर हम लोगों ने डीएसओ से बात कर हर पेट्रोल पंपों से 40-40 लीटर डीजल उपलब्ध कराने को कहा है.
राजीव मेहरोत्रा ने कहा कि भारत सरकार ने कहा था कि 6 महीने पर आपके मार्जिन का रिवीजन किया जाएगा क्योंकि लेबर खर्च बढ़ गया है. 3 साल हो गया लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है. यह दुख की बात है. इसके बारे में भारत सरकार को सोचना चाहिए.