मिर्जापुर: पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे के ई-टिकट बनाकर बेचने वाले युवक को आरपीएफ की टीम ने रविवार को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. शिकायत पर आरपीएफ ने सहज जन सेवा केंद्र पर छापा मारकर आरोपी के पास से पहले के 9 टिकट और आगे की यात्रा करने के लिए आरक्षित दो टिकटों को बरामद किया है. पुलिस ने मौके से लैपटॉप, प्रिंटर को बरामद कर सीज कर दिया. युवक के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
पर्सनल यूजर आईडी से टिकट बनाने वाला युवक गिरफ्तार
मड़िहान थाना क्षेत्र के सहज जन सेवा केंद्र पर आरपीएफ की टीम ने 27 दिसंबर को छापेमारी करके पर्सनल आईडी पर रेलवे के ई-टिकट बनाने वाले युवक सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है. युवक चौरसिया मोबाइल सेंटर और सहज जन सेवा केंद्र के नाम से दुकान चलाता है. युवक के पास से पहले की 9 टिकट जिसकी कीमत 6605.69 रुपये और भविष्य में यात्रा करने वाले आरक्षित ई-टिकट जिसकी कीमत 741.38 रुपये हैं बरामद हुई हैं. युवक अपने लैपटॉप और प्रिंटर के सहयोग से अवैध टिकट बनाने का काम करता था.
रेलवे का अधिकृत एजेंट नहीं
आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि पर्सनल यूजर आईडी पर रेलवे के टिकट बनाकर ग्राहकों को अधिक कीमत पर बिक्री की जा रही है. इसको लेकर आरपीएफ टीम अतुल कुमार, जयप्रकाश पाठक, शैलेंद्र कुमार मिश्रा और उन्माद सिंह ने मड़िहान के चौरसिया मोबाइल सेंटर सहज जन सेवा केंद्र पर छापेमारी की और युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो पर्सनल आईडी से रेल की टिकट बनाने का स्वीकार कर लिया.
लॉकडाउन में भी बनाया टिकट
लॉकडाउन के दौरान भी बड़े पैमाने पर लाभ कमाने के लिए युवक व्यक्तिगत यूजर आईडी पर ही टिकट बनाकर अधिक दामों पर लोगों को बेचा करता था. यह अधिकृत एजेंट भी नहीं है. प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के दिशा निर्देश पर अवैध टिकट और दलाल की धरपकड़ के क्रम में छापेमारी करके इस युवक को गिरफ्तार किया गया है.