मिर्जापुर: चुनावी महासंग्राम शुरू होते ही प्रत्याशियों को लेकर आम लोगों में चर्चा तेज हो गई है. मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि जो प्रत्याशी क्षेत्र का विकास करेगा, वही संसद के गलियारे में पहुंचेगा.
दरअसल वर्तमान में मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सांसद हैं. अनुप्रिया पटेल के कार्यकाल को लेकर जब लोगों से पूछा गया कि पांच साल में कितना विकास हुआ है, तो कुछ लोगों का कहना था कि सांसद ने जिले में विकास कार्य कराया है और हम उन्हीं को वोट देंगे. हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि जो प्रत्याशी जिले में उद्योग धंधेका जाल बिछाएंगे, रोजगार देगा और विकास करेगा हम उसको वोट देंगे.
अनुप्रिया पटेल के कामों की तारीफ करते हुए मिर्जापुर निवासी विष्णु मालवीय ने कहा कि सांसद ने जिले में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी. घाटोंऔर तमाम सड़कों का निर्माण कराया है. 2014 के पहले चारों तरफ गड्ढा दिखाई पड़ता था, लेकिन आज सड़कों पर गड्ढा नहीं है. जिले के चारों तरफ की सड़कें चकाचक हैं. विष्णु मालवीय ने कहा कि जो नेता हमारा विकास कर रहा है, जिसके माध्यम से हमारे जनपद का विकास हो रहा है, हमें उसी नेता को दोबारा अवसर देना चाहिए.
जिले की समाजसेवी महिला निर्मला राय भी यही मानती हैं कि जाति, धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर जो व्यक्ति विकास कर रहा हो, हमें उसका समर्थन करना चाहिए. निर्मला राय ने कहा कि सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिले में अच्छा विकास किया है. सांसद ने एक ट्रामा सेंटर खुलवाया है. पहले जो मरीज प्रयागराज और वाराणसी जाते थे, वह अब जिले में ही इलाज करा रहे हैं. इस समय जिले में महिलाओं के प्रति अपराध कम हुआ है. महिला सांसद होने के नाते महिलाएं उनका सम्मान करती हैं. इसीलिए हमें उन्हें दोबारा चुनना चाहिए.
वहीं दुकानदार गुड्डू निषाद का भी यही कहना है कि जो प्रत्याशी जिले का विकास करेगा, हम उसी को वोट देंगे. हालांकि जहां कुछ लोग सांसद अनुप्रिया पटेल के कामों की तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं युवा शाहिद अख्तर का कहना है कि विकास के नाम पर सांसद जीरो हैं. जिले में जगह-जगह जाम लगा रहता है. सांसद निधि से नगर पालिका में आज तक कोई काम नहीं हुआ है. एक-दो काम जो हुए भी हैं, उनमें घोटाले के सिवा और कुछ नहीं हुआ है.
अली मोहम्मद का भी यही कहना है कि सांसद चाहतीं तो जिले में फैक्ट्रियां खुलवा देतीं, जिससे जो युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, उन्हें रोजगार मिल जाता. नगर की गलियों में सड़क बनवाने का काम सभासद करा रहे हैं, तो सासंद कौन सा काम करा रही हैं. इसलिए इस बार हम सबको दूसरा सांसद चुनना चाहिए,जो हमारे मिर्जापुर की जनता केसाथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और विकास करे.मिर्जापुर में चुनाव अंतिम चरण में है. यहां अपना दल (एस) और भाजपा गठबंधन से दोबारा अनुप्रिया पटेलमैदान में हैं.वहीं सपा-बसपा गठबंधन से राजेंद्र एस बिंद हैंऔर कांग्रेस से ललितेश पति त्रिपाठी हैं, जो 2014 में भी अनुप्रिया के खिलाफ प्रत्याशी थे.