ETV Bharat / state

बोले मिर्जापुरवासी- जुमलेबाजी से नहीं चलेगा काम, विकास पर ही मिलेगा ईनाम - भाजपा

मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल (एस) और भाजपा गठबंधन से दोबारा अनुप्रिया पटेल मैदान में हैं. वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने राजेंद्र एस बिंद को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस की तरफ से ललितेश पति त्रिपाठी मैदान में हैं, जो 2014 में भी अनुप्रिया के खिलाफ प्रत्याशी थे.

जिला कलेक्ट्रेट मिर्जापुर.
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: चुनावी महासंग्राम शुरू होते ही प्रत्याशियों को लेकर आम लोगों में चर्चा तेज हो गई है. मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि जो प्रत्याशी क्षेत्र का विकास करेगा, वही संसद के गलियारे में पहुंचेगा.

दरअसल वर्तमान में मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सांसद हैं. अनुप्रिया पटेल के कार्यकाल को लेकर जब लोगों से पूछा गया कि पांच साल में कितना विकास हुआ है, तो कुछ लोगों का कहना था कि सांसद ने जिले में विकास कार्य कराया है और हम उन्हीं को वोट देंगे. हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि जो प्रत्याशी जिले में उद्योग धंधेका जाल बिछाएंगे, रोजगार देगा और विकास करेगा हम उसको वोट देंगे.

अनुप्रिया पटेल के कामों की तारीफ करते हुए मिर्जापुर निवासी विष्णु मालवीय ने कहा कि सांसद ने जिले में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी. घाटोंऔर तमाम सड़कों का निर्माण कराया है. 2014 के पहले चारों तरफ गड्ढा दिखाई पड़ता था, लेकिन आज सड़कों पर गड्ढा नहीं है. जिले के चारों तरफ की सड़कें चकाचक हैं. विष्णु मालवीय ने कहा कि जो नेता हमारा विकास कर रहा है, जिसके माध्यम से हमारे जनपद का विकास हो रहा है, हमें उसी नेता को दोबारा अवसर देना चाहिए.

जिले की समाजसेवी महिला निर्मला राय भी यही मानती हैं कि जाति, धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर जो व्यक्ति विकास कर रहा हो, हमें उसका समर्थन करना चाहिए. निर्मला राय ने कहा कि सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिले में अच्छा विकास किया है. सांसद ने एक ट्रामा सेंटर खुलवाया है. पहले जो मरीज प्रयागराज और वाराणसी जाते थे, वह अब जिले में ही इलाज करा रहे हैं. इस समय जिले में महिलाओं के प्रति अपराध कम हुआ है. महिला सांसद होने के नाते महिलाएं उनका सम्मान करती हैं. इसीलिए हमें उन्हें दोबारा चुनना चाहिए.

प्रत्याशियों के बारे में अपनी राय रखती मिर्जापुर की जनता.

वहीं दुकानदार गुड्डू निषाद का भी यही कहना है कि जो प्रत्याशी जिले का विकास करेगा, हम उसी को वोट देंगे. हालांकि जहां कुछ लोग सांसद अनुप्रिया पटेल के कामों की तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं युवा शाहिद अख्तर का कहना है कि विकास के नाम पर सांसद जीरो हैं. जिले में जगह-जगह जाम लगा रहता है. सांसद निधि से नगर पालिका में आज तक कोई काम नहीं हुआ है. एक-दो काम जो हुए भी हैं, उनमें घोटाले के सिवा और कुछ नहीं हुआ है.

अली मोहम्मद का भी यही कहना है कि सांसद चाहतीं तो जिले में फैक्ट्रियां खुलवा देतीं, जिससे जो युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, उन्हें रोजगार मिल जाता. नगर की गलियों में सड़क बनवाने का काम सभासद करा रहे हैं, तो सासंद कौन सा काम करा रही हैं. इसलिए इस बार हम सबको दूसरा सांसद चुनना चाहिए,जो हमारे मिर्जापुर की जनता केसाथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और विकास करे.मिर्जापुर में चुनाव अंतिम चरण में है. यहां अपना दल (एस) और भाजपा गठबंधन से दोबारा अनुप्रिया पटेलमैदान में हैं.वहीं सपा-बसपा गठबंधन से राजेंद्र एस बिंद हैंऔर कांग्रेस से ललितेश पति त्रिपाठी हैं, जो 2014 में भी अनुप्रिया के खिलाफ प्रत्याशी थे.

मिर्जापुर: चुनावी महासंग्राम शुरू होते ही प्रत्याशियों को लेकर आम लोगों में चर्चा तेज हो गई है. मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि जो प्रत्याशी क्षेत्र का विकास करेगा, वही संसद के गलियारे में पहुंचेगा.

दरअसल वर्तमान में मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सांसद हैं. अनुप्रिया पटेल के कार्यकाल को लेकर जब लोगों से पूछा गया कि पांच साल में कितना विकास हुआ है, तो कुछ लोगों का कहना था कि सांसद ने जिले में विकास कार्य कराया है और हम उन्हीं को वोट देंगे. हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि जो प्रत्याशी जिले में उद्योग धंधेका जाल बिछाएंगे, रोजगार देगा और विकास करेगा हम उसको वोट देंगे.

अनुप्रिया पटेल के कामों की तारीफ करते हुए मिर्जापुर निवासी विष्णु मालवीय ने कहा कि सांसद ने जिले में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी. घाटोंऔर तमाम सड़कों का निर्माण कराया है. 2014 के पहले चारों तरफ गड्ढा दिखाई पड़ता था, लेकिन आज सड़कों पर गड्ढा नहीं है. जिले के चारों तरफ की सड़कें चकाचक हैं. विष्णु मालवीय ने कहा कि जो नेता हमारा विकास कर रहा है, जिसके माध्यम से हमारे जनपद का विकास हो रहा है, हमें उसी नेता को दोबारा अवसर देना चाहिए.

जिले की समाजसेवी महिला निर्मला राय भी यही मानती हैं कि जाति, धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर जो व्यक्ति विकास कर रहा हो, हमें उसका समर्थन करना चाहिए. निर्मला राय ने कहा कि सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिले में अच्छा विकास किया है. सांसद ने एक ट्रामा सेंटर खुलवाया है. पहले जो मरीज प्रयागराज और वाराणसी जाते थे, वह अब जिले में ही इलाज करा रहे हैं. इस समय जिले में महिलाओं के प्रति अपराध कम हुआ है. महिला सांसद होने के नाते महिलाएं उनका सम्मान करती हैं. इसीलिए हमें उन्हें दोबारा चुनना चाहिए.

प्रत्याशियों के बारे में अपनी राय रखती मिर्जापुर की जनता.

वहीं दुकानदार गुड्डू निषाद का भी यही कहना है कि जो प्रत्याशी जिले का विकास करेगा, हम उसी को वोट देंगे. हालांकि जहां कुछ लोग सांसद अनुप्रिया पटेल के कामों की तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं युवा शाहिद अख्तर का कहना है कि विकास के नाम पर सांसद जीरो हैं. जिले में जगह-जगह जाम लगा रहता है. सांसद निधि से नगर पालिका में आज तक कोई काम नहीं हुआ है. एक-दो काम जो हुए भी हैं, उनमें घोटाले के सिवा और कुछ नहीं हुआ है.

अली मोहम्मद का भी यही कहना है कि सांसद चाहतीं तो जिले में फैक्ट्रियां खुलवा देतीं, जिससे जो युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, उन्हें रोजगार मिल जाता. नगर की गलियों में सड़क बनवाने का काम सभासद करा रहे हैं, तो सासंद कौन सा काम करा रही हैं. इसलिए इस बार हम सबको दूसरा सांसद चुनना चाहिए,जो हमारे मिर्जापुर की जनता केसाथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और विकास करे.मिर्जापुर में चुनाव अंतिम चरण में है. यहां अपना दल (एस) और भाजपा गठबंधन से दोबारा अनुप्रिया पटेलमैदान में हैं.वहीं सपा-बसपा गठबंधन से राजेंद्र एस बिंद हैंऔर कांग्रेस से ललितेश पति त्रिपाठी हैं, जो 2014 में भी अनुप्रिया के खिलाफ प्रत्याशी थे.

Intro:चुनावी महासंग्राम शुरू होने के साथ प्रत्याशियों को लेकर आम लोगों में चर्चा बहुत तेज हो गई है मिर्जापुर मतदान करने वाले लोगों में खासा उत्साह है कह रहे हैं मिर्जापुर लोकसभा चुनाव में जो प्रत्यासी करेगा विकास वही होगा सांसद।जब लोगो से पूछा कि पांच साल में कितना विकास हुआ तो ज्यादा तर लोगो का कहना था विकास हुया है सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिले में विकास कराया है उन्हीं को वोट करेंगे। वही कुछ लोगों का कहना है जिले में उद्योग धंधे का जो जाल बिछाएंगे और रोजगार देगा जो विकास करेगा उसी को हम अपना मताधिकार करेंगे।


Body:सीनियर सिटीजन विष्णु मालवीय का कहना है कि यहां के सांसद ने मेडिकल कॉलेज घाटों का निर्माण और तमाम सड़कों का निर्माण करया है जो 2014 के पहले चारों तरफ गड्ढा दिखाई पड़ता था आज किसी तरफ़ सड़क में गड्ढा नहीं है चारों तरफ की सड़को पर लोगों को चलने के योग्य है हम चाहते जो नेता हमारा विकास कर रहा है जिसके माध्यम से हमारे जनपद का विकास हो रहा है उसी नेता को हम दोबारा अवसर दें।

वही समाजसेवी महिला भी यही मानती है की धर्म जाति पार्टी से ऊपर उठकर के जो भी व्यक्ति विकास कर रहा हो हमें उनका समर्थन करना चाहिए मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल हो या जो भी प्रत्याशी हो जो हमारा दुख समझेगा हमारी बातों को सुनेगा मैं चाहती हूं सांसद कोई भी हो हमारे जिले का विकास करें अनुप्रिया पटेल ने जिले में अच्छा विकास किया है एक ट्रामा सेंटर खुलवाया यहां पर जो पेसेंट इलाहाबाद बनारस जाते थे वह गरीब परिवार अब मिर्जापुर में डायलिसिस करा रहे हैं सड़कों की जाल बिछाया है इस समय मिर्जापुर में महिलाओं के प्रति क्राइम घटा हुआ है महिला सांसद होने के कारण महिलाओं का सम्मान कर रही हैं जो महिलाओं के सम्मान के बारे में सोचेगा और जो जिले के विकास के बारे में सोचेगा ऐसे व्यक्ति को हम लोग पसंद करते हैं।
दुकानदार गुड्डू निषाद भी विकास पर वोट करेंगे जिले में अच्छा काम हुआ है पुनः हम लोग उन्ही को चुनेंगे।

जहाँ कुछ लोग सांसद अनुप्रिया पटेल को बता रहे है विकास किया है तो वही युवा शाहिद अख़्तर का कहना है विकास के नाम पर सांसद जीरो है जगह-जगह जाम लगा रहता है सांसद निधि से नगरपालिका में आज तक कोई काम नहीं हुआ है एक काम जो हुआ है जो उन्होंने कर आया है उसमें भी घोटाला के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है जगह-जगह उन्होंने यात्री बसेरा बनाया है नौ लाख रुपये का करीब हम ऐसा सांसद चाहते हैं जो विकास करें शहर और जिले को अच्छी तरह से सवारे।

अली मोहम्मद भीख रहे है सांसद जी जो काम किया वह दिखाई नहीं दे रहा है यह कुर्सी मेज जो लगा रहे हैं यह कोई काम नहीं हुआ केंद्रीय मंत्री थी कोई नया काम होता तो लगता काम हुया है चाहती तो कोई यहां पर डिग्री कॉलेज यहां फैक्ट्री लगा सकती थी जो बेरोजगार थे उनको रोजगार दे सकती थी लेकिन ऐसा कोई काम नहीं हुआ रही बात रोड खड़ंजा की नगर के सभासद भी करा सकते हैं इनका कोई विकास नहीं हुआ है इसलिए हम लोग दूसरा सांसद चुनना चाहते हैं जो हमारे मिर्जापुर जिले की नगर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले जो विकास करें।

Bite-विष्णु मालवीय- सिनियर सिटीजन
Bite-निर्मला राय-महिला समाजसेवी
Bite-गुड्ड निषाद-दुकानदार
Bite-शाहिद अख्तर-युवा
Bite-अली मोहम्मद-आम जनता


Conclusion:हम आप को बता दें कि मिर्जापुर में चुनाव अंतिम चरण में है यहां पर बड़ी पार्टियों के सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं अपना दल (एस)और भाजपा गठबंधन से दुबारा अनुप्रिया पटेल 4 को प्रत्याशी बनाया हैं तो वही सपा बसपा गठबंधन से राजेंद्र एस बिंद हैं और कांग्रेस से ललितेश पति त्रिपाठी हैं जो 2014 में भी अनुप्रिया के खिलाफ प्रत्याशी थे वह तीसरा नंबर पर थे दूसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी समुद्रा बिंद थी लेकिन काफी वोटों के अंतर से से मोदी की लहर में अनुप्रिया ने जीत दर्ज की थी दोबारा भी उसे जीत को दोहराना चाहती है लेकिन अब तो देखने वाली बात होगा जब 23 मई को परिणाम आएगा किसकी जीत हुई और किसकी हार।


जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.